गया: रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने गुरुवार को गया जंकशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो जवान ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाये गये, जिनसे जवाब-तलब किया गया. डीएसपी ने बताया कि दो जवान कमलेश कुमार व राजेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण के संबंध में एसपी जितेंद्र मिश्र को एक पत्र भी दिया गया है.
ज्ञात हो कि 28 अक्तूबर को रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने गया जंकशन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कहा गया था कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले जवानों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रेल एसपी ने डीएसपी को जंकशन का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर तैनात जवान अपनी-अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने नजर आये.
दोनों जवानों को भेजा जायेगा पटना : रेल डीएसपी ने बताया कि दोनों जवानों को शनिवार को पटना भेजा जायेगा और इनकी जगह दो अन्य जवान पटना से आयेंगे. उन्होंने बताया कि जवानों का स्पष्टीकरण पटना एसपी कार्यालय भेजने के बाद दोनों जवानों को पटना भेजा जायेगा. गत 21 अक्तूबर को भी डीएसपी ने गया जंकशन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि दो जवानों को पोर्टिको में तैनात किया गया था लेकिन वे ठीक से ड्यूटी नहीं कर रहे थे. उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया था.
जवानों की तैनाती शुरू
छठ पूजा को लेकर प्लेटफॉर्म और जंकशन परिसर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. छठ पूजा को लेकर अन्य राज्यों में रहने वाले गया के लोग यहां आते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है.