उज्जैन (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो हजार से अधिक मुस्लिम महिलाएं और लडकियां बुर्का पहनकर जिले के महीदपुर इलाके की सडकों पर आज उतरीं और भोपाल में तीन दिन पहले हुए उस कथित विवादास्पद मुठभेड के विरोध में प्रदर्शन किया, जिसमें सिमी के आठ आतंकी मारे गए थे. यह विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महीदपुर कस्बे में किया गया तथा इस दौरान ‘हमें न्याय चाहिए’ और ‘हम फर्जी मुठभेड की जांच चाहते हैं’ के नारे लगाए गए.
Advertisement
मुठभेड के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर किया प्रदर्शन
उज्जैन (मध्यप्रदेश) : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो हजार से अधिक मुस्लिम महिलाएं और लडकियां बुर्का पहनकर जिले के महीदपुर इलाके की सडकों पर आज उतरीं और भोपाल में तीन दिन पहले हुए उस कथित विवादास्पद मुठभेड के विरोध में प्रदर्शन किया, जिसमें सिमी के आठ आतंकी मारे गए थे. यह विरोध प्रदर्शन जिला […]
प्रदर्शनकारियों में 31 अक्तूबर को भोपाल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में मारे गए महीदपुर के स्थानीय सिमी आतंकी अब्दुल माजिद की पत्नी एवं मां भी शामिल थीं. तहसील मुख्यालय की ओर कूच करते समय प्रदर्शनकारी जोर से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहीं थीं कि उन्हें भोपाल केंद्रीय कारागार में बंद सिमी के अन्य सदस्यों के मारे जाने का भी डर है. उन्होंने तहसील मुख्यालय मंे तहसीलदार सरिता लाल से भेंट भी की.
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सरिता को एक ज्ञापन भी दिया, जो महीदपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने नाम पर था. इसमें मुठभेड और मुस्लिमों के साथ हो रहे जुल्मों पर जांच की मांग की गई है. एक प्रदर्शनकारी ने विलाप करते हुए कहा, ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए बुर्का पहना हुआ है कि पुलिस हमें पहचान न सके। हमारे समुदाय के पुरष लोग विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते, क्योंकि पुलिस और एनआईए उन्हें उठा लेती और परेशान करती।” पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया कि जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement