17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ इस तरह बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने शाहरुख खान को कहा ”हैप्‍पी बर्थडे”

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख आज 51 साल के हो गए और इस मौके पर सिने जगत की कई हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज उन्हें बधाई दी. शाहरुख की करीबी दोस्तों में शुमार निर्देशक फराह खान ने ट्वीट किया, ‘‘लाखों यादे हैं…हजारों साझा सपने हैं…सैकडों मजाक हैं….दोस्ती इनसे बनी है. जन्मदिन की मुबारकबाद शाहरुख खान.’ जल्द ही शाहरुख […]

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख आज 51 साल के हो गए और इस मौके पर सिने जगत की कई हस्तियों ने अपने-अपने अंदाज उन्हें बधाई दी. शाहरुख की करीबी दोस्तों में शुमार निर्देशक फराह खान ने ट्वीट किया, ‘‘लाखों यादे हैं…हजारों साझा सपने हैं…सैकडों मजाक हैं….दोस्ती इनसे बनी है. जन्मदिन की मुबारकबाद शाहरुख खान.’

जल्द ही शाहरुख के साथ ‘डियर जिंदगी’ नामक फिल्म में नजर आने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा, ‘उस शख्स को जन्मदिन की बधाई जो दिलों पर राज करता है और जो दिल के बहुत साफ इंसान हैं.’ अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘शाहरुख, आप रॉकस्टार हैं….छाए रहिए मेरे भाई… आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहे.’

सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट किया, ‘असली जादू वो है कि आपको उसकी भूमिका का पता नहीं हो और आप जानना भी नहीं चाहते हैं…लेकिन आप इसे बडी हैरानी से देखते रहना चाहते हैं…शाहरुख खान को जन्मदिन की मुबारकबाद.’ अनिल कपूर, बिपाशा बसु और अभिषेक बच्चन सहित कई अन्य सितारों ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई दी.

दो दशक से भी अधिक समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे शाहरुख ने वर्ष 1989 में टीवी शो ‘फौजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्म जगत में उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ जून 1992 में आई थी, जिसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में दिव्या भारती और ऋषि कपूर भी थे.

‘दीवाना’ बॉक्स ऑफिस पर एक बडी हिट साबित हुई थी और शाहरुख को फिल्म में अपने शानदार अभिनय के लिए ‘फिल्मफेयर फॉर बेस्ट मेल डेब्यू’ का पुरस्कार मिला था. साल 1993 में आई ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में उनकी खलनायक की भूमिका को भी दर्शकों ने खूब सराहा था. इसके बाद शाहरुख अपने अभिनय कौशल की छटा बिखेरते हुए शोहरत की सीढियां चढते गए और पीछे मुडकर नहीं देखा.

बालीवुड में अपार सफलता हासिल करने वाले किंग खान अपनी निजी जिंदगी में भी किंग साबित हुए. उन्होंने बालीवुड में अपना करियर शुरु होने से पहले वर्ष 1991 में गौरी से शादी कर ली थी, जिनके साथ वह लंबे समय से प्रेमसंबंधों में थे. शाहरुख के तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खाना और अब्राम खान हैं. बॉक्स ऑफिस पर हालांकि पिछले कुछ समय से शाहरुख की फिल्में कोई बडा धमाका नहीं कर पाई हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों उनकी आने वाली फिल्म ‘रईस’ और ‘डियर जिंदगी’ से बडी उम्मीदें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें