13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जासूसी कांड : भारत ने 8 अधिकारियों को बुलाया वापस, पाक ने 6 को

नयी दिल्ली :भारत में पाकिस्‍तान उच्चायोग में काम करने वाले अधिकारियों पर लगे जासूसी के आरोपों के बाद पाकिस्‍तान ने अपने 6 और अधिकारियों को वापस बुलाया है वहीं भारत ने भी पाकिस्‍तान स्थित अपने उच्‍चायोग के 8 अधिकारियों को वापस बुला लिया है. गौरतलब है कि दिल्‍ली क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी […]

नयी दिल्ली :भारत में पाकिस्‍तान उच्चायोग में काम करने वाले अधिकारियों पर लगे जासूसी के आरोपों के बाद पाकिस्‍तान ने अपने 6 और अधिकारियों को वापस बुलाया है वहीं भारत ने भी पाकिस्‍तान स्थित अपने उच्‍चायोग के 8 अधिकारियों को वापस बुला लिया है. गौरतलब है कि दिल्‍ली क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी मामले में हिरासत में लिया था.

पूछताछ में अख्‍तर ने अपने ही देश के भारत में वाणिज्य सलाहकार सैयद फुर्रुख हबीब, प्रथम सचिव खादिम हसन, मुदस्सीर चीमा, शाहिद इकबाल का नाम भी लिया, जो जासूसी कांड में संलिप्‍त थे. जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान ने भी भारतीय उच्‍चायोग में तैनात अधि‍कारियों पर आरोप लगाये और उन्‍हें देश छोड़ने को कहा.

भारतीय अधिकारियों को पाकिस्‍तान की ओर से देश छोड़ने के लिए कहने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे थे. ऐसे में भारत ने उन्‍हें वापस बुलाना मुनासिब समझा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तानी उच्चायोग के 6 अधिकारी आज वाघा सीमा से होते हुए पाकिस्तान पहुंच गये हैं.

पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले महमूद अख्तर को पिछले हफ्ते ही भारत ने अवांछित करार कर दिया था जिसके बाद उसे पाकिस्तान लौटना पड़ा था. पाकिस्‍तान की ओर से लगातार भारतीय उच्‍चायोग में कार्यरत भारतीय अधिकारियों पर सवाल उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें