7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा भाव से काम करें : उपायुक्त

आयोजन. रेड क्रॉस सोसाइटी की आम बैठक में जिला समिति का पुनर्गठन सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी की आम बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक कार्य […]

आयोजन. रेड क्रॉस सोसाइटी की आम बैठक में जिला समिति का पुनर्गठन
सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में रेडक्रॉस सोसाइटी की आम बैठक उपायुक्त सह अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक कार्य में रूचि रखने वाले लोग संस्था से जुड़ें. रेडक्रॉस सोसाइटी का काम ही सामाजिक सेवा प्रदान करना है.
लोगों की सेवा करने से आत्मिक संतुष्टि मिलती है. सदस्य सेवा भावना से काम करें और सोसाइटी को और भी ऊंचाई तक ले जायें. बैठक के दौरान संस्था द्वारा अब तक किये गये सामाजिक कार्य की जानकारी विस्तार पूर्वक संस्था के सचिव मोहन सिंह द्वारा दी गयी. सचिव ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि चार नवंबर को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
नौ नवंबर को केरसई प्रखंड के गड़बासेन में चिकित्सा शिविर एवं 21 नवंबर से 23 नवंबर तक नगर भवन में मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें शमीम अख्तर, मोहन सिंह, प्रसन्न कुमार सिन्हा, दिनेश कुलुकेरिया, डॉ सुषमा प्रभा टोप्पो, डॉ पीएस लिंडा, कैलाश शर्मा, संतोष कुमार सिंह, मो नजीम, नरेश अग्रवाल, चूड़ामणि यादव, मो खुबैब शाहिद, विवेक आर्या, विजय कुमार बक्शी, सपन साहा, पवन जैन, जोनसन मिंज, शिवचंद्र अग्रवाल, वरदान लकड़ा, दीप्तिमान तिर्की , प्रेमचंद्र जैन व सीओ प्रवीण कुमार सिंह को सदस्य बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें