14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से अनुशासन की सीख मिलती है : फादर जोसेफ

सोनमेर की टीम 4-1 से विजयी खूंटी. विलिवर्स चर्च यूथ फेलोशिप के तत्वावधान में बुधवार से राई मैदान में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन फादर जोसेफ केरकेट्टा ने विधिवत किया. उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि इससे अनुशासन एवं समग्रता को बढ़ावा मिलता है. प्रतियोगिता के […]

सोनमेर की टीम 4-1 से विजयी
खूंटी. विलिवर्स चर्च यूथ फेलोशिप के तत्वावधान में बुधवार से राई मैदान में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन फादर जोसेफ केरकेट्टा ने विधिवत किया. उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि इससे अनुशासन एवं समग्रता को बढ़ावा मिलता है.
प्रतियोगिता के आयोजन का मूल मकसद प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाते हुए एक बेहतर मंच प्रदान करना है. प्रतियोगिता का उदघाटन मैच सोनमेर एवं बानाबीरा टीम के बीच हुआ. जिसमें सोनमेर की टीम 4-1 से विजयी रही. प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है. फाइनल मैच तीन नवंबर को होगा. प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान फादर जोसेफ कच्छप, फादर सामुएल तिर्की, सुगड़ भुइयां, अजीत तानी, मसकलन बडिंग, सुरेश बारवार, करमा सोहराई, मारसलेन तिर्की, अनिल तिर्की, डिकन रोबिनसन तिलमिंग, पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें