25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी मेला आठ नवंबर से, तैयारी पूरी

झुमरीतिलैया : शहर के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा आयोजित गोपाष्टमी मेला आगामी आठ नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा. मेला मंत्री विजय कुमार पोद्दार ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो गयी है. इस बार मेले में आकर्षण के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, धूम, मिक्की माउस के अलावा […]

झुमरीतिलैया : शहर के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला समिति द्वारा आयोजित गोपाष्टमी मेला आगामी आठ नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा. मेला मंत्री विजय कुमार पोद्दार ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी हो गयी है. इस बार मेले में आकर्षण के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, धूम, मिक्की माउस के अलावा लजीज व्यंजन, मीना बाजार आदि की व्यवस्था की गयी है.
मूर्तिकार भी मूर्तियों की झांकी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसके अलावा गो भक्तों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आठ नवंबर को सुबह नौ बजे से गो पूजा व पूर्वाह्न 11 बजे झंडोत्तोलन होगा. मेला का उदघाटन दो बजे सांसद डॉ रवींद्र राय व मूर्ति का उदघाटन बजरंग लाल गोयनका, समाजसेवी गिरिडीह निवासी द्वारा किया जायेगा. शाम 6 बजे से संगीत संध्या का आयोजन किया गया है.
नौ नवंबर को शाम छह बजे से जिला स्तरीय अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता, 10 नवंबर को शाम छह बजे से जिलास्तरीय अंतर विद्यालय हास्य नाटिका प्रतियोगिता, 11 नवंबर को शाम तीन बजे से जिलास्तरीय अंतर विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता और शाम छह बजे से विख्यात कवि पंडित अशोक नागर के नेतृत्व में भारतवर्ष के विख्यात कवियों द्वारा हास्य कवि सम्मेलन होगा.
इसके अलावा 12 नवंबर की शाम छह बजे से कोलकाता के मशहूर कलाकार मंडली द्वारा नंदोत्सव-नृत्य नाटिका का मनोरम प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रमों को सजाने के लिए मेला कमेटी पूरी तरह से लगी हुई है. मेले में सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें