चंदवा : विवेकानंद छठ पूजा समिति चंदवा एवं कामता के सदस्यों की देख-रेख में स्थानीय देवनद व भुसाड़ नदी के तट पर छठ घाट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. हिंडालको की टोरी अनलोडिंग स्टेशन के सौजन्य से टैरेक्स की व्यवस्था करायी गयी है. टैरेक्स ऑपरेटर परमेश्वर प्रसाद छठ घाट के निर्माण कार्य में लगे हैं. बुधवार की सुबह से मशीन देवनद तट पर लगी है. दोपहर बाद बीडीओ देवदत्त पाठक ने देवनद छठ घाट का जायजा लिया.
इसके पूर्व स्थानीय जयहिंद पुस्तकालय से लेकर गैराजलेन तक सड़क की सफाई स्वयं सेवकों ने की. इनमें अध्यक्ष सुरेंद्र वैद्य के अलावा प्रभाकर मिश्र, संजीव आजाद, चंद्रभूषण केशरी, गौरव दुबे, अनिल प्रसाद, गोपाल जायसवाल, राजकुमार साहू, प्रमोद कुमार साहू, मोहनिश कुमार, मनीष गुप्ता, शिवकेश्वर यादव, श्रवण यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.