7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डा रोड में चोरी करते युवक पकड़ाया, एक फरार

मोबाइल व पर्स बरामद लोगों ने चोर को पीटा सौंपा पुलिस को भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात शहर के वार्ड संख्या दो हवाई अड्डा रोड स्थित एक घर में चोरी की नीयत से घुसे एक चोर को उक्त मुहल्ले के लोगों द्वारा पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी चोर-चोर की आवाज सुन […]

मोबाइल व पर्स बरामद
लोगों ने चोर को पीटा सौंपा पुलिस को
भभुआ सदर : मंगलवार की देर रात शहर के वार्ड संख्या दो हवाई अड्डा रोड स्थित एक घर में चोरी की नीयत से घुसे एक चोर को उक्त मुहल्ले के लोगों द्वारा पकड़ लिया गया, जबकि उसका एक साथी चोर-चोर की आवाज सुन मौके से फरार हो गया. पकड़े हुए चोर की लोगों द्वारा जबरदस्त पिटाई की गयी.
चोर को सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक राम इकबाल यादव व मनोज कुमार के साथ पहुंची टीम को सौंप दिया गया. पकड़ाया चोर थाना क्षेत्र की नयी बस्ती सेमरियां का रहनेवाला बताया जाता है और उसका साथी जो भागने में सफल रहा वह सोनहन के नावागांव का रहनेवाला बताया जाता है.
इस मामले में हवाई अड‍्डा रोड स्थित जिस घर में चोर मोबाइल व पर्स लेकर भागते पकड़ा गया. उक्त घर के मालिक नाजिश राज ने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया है कि मंगलवार की रात दो बजे के करीब जब उसकी बहन जगी तो उसने एक युवक को कमरे से बाहर निकलते देखा तो उसने चोर-चोर की आवाज लगा चीखना शुरू कर दिया. चीख पर घर सहित आसपास के लोग जग गये.
इस दौरान उसके घर से उसके दो मोबाइल व पर्स लेकर भाग रहे अजनबी युवक को खदेड़ते हुए धर दबोचा. इसका एक साथी मौका देख फरार हो गया. उधर, पकड़ाये चोर के संबंध में नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना था कि शहर में हुए अन्य चोरियों के संबंध में भी धराये चोर से गहन पूछताछ की जा रही है.
दम है, तो रोक के दिखाओ : चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि घटना को अंजाम देने के बाद घर में यह लिख कर जाते थे कि दम है, तो रोक के दिखाओ. दरअसल, चोरों ने गत दिनों चकबंदी रोड में इंग्लिश के शिक्षक मनोज श्रीवास्तव की कोचिंग में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उनके नोटिस बोर्ड पर यह लिख दिया कि मास्टर अगर दम है, तो हमें रोक कर दिखाओ, तुम चिंतित होगे कि कौन बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. लेकिन, हम तुम्हारी पकड़ में नहीं आयेंगे. हवाई अड‍्डा रोड से चोरी करते पकड़ा गया सेमरिया के चोर ने पुलिस के सामने शहर में दर्जनों चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.
उसने बताया है कि शहर के हवाई अड‍्डा रोड, चकबंदी रोड, पुराना चौक इलाके में वह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. उसके निशाने पर लैपटॉप, मोबाइल जैसी चीजें रहती थी. उसने पुलिसिया पूछताछ में गिरोह में सक्रिय आधा दर्जन चोरों के नाम बताये हैं, जो लगातार शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने उसके निशानदेही पर भभुआ के एक और चोर को गिरफ्तार किया है. खबर लिखें जाने तक पुलिस पूछताछ कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें