डोभा निर्माण को लेकर लाभुक चयन के दिये निर्देश
Advertisement
दुमका अंचल का निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त सचिव रामकुमार सिन्हा.
डोभा निर्माण को लेकर लाभुक चयन के दिये निर्देश डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बैंकर्स, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, कल्याण एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में मनरेगा अंतर्गत डोभा […]
डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला समन्वय समिति की बैठक
दुमका : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बैंकर्स, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, कल्याण एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में मनरेगा अंतर्गत डोभा निर्माण के लिए लाभुक का चयन करते हुए अभिलेख खोलने का निर्देश दिया गया, ताकि मनरेगा में मानव दिवस सृजित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. मनरेगा श्रमिक, पेंशनधारी, स्कूल के बच्चों को डीबीटी से जोड़ने के लिए बैंक खाता
एवं आधार संख्या का संग्रहण करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. मुख्यमंत्री जनजाति ग्राम विकास योजना के लिए स्वयं सहायता समुहों एवं लाभुकों को चयन करने का निर्देश भी दिया गया. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्रखंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संपत्ति का वितरण, प्रभात फेरी एवं मनरेगा सम्मेलन आदि कार्यक्रम किये जाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, आइटीडीए निदेशक मनोज कुमार, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार, लीड बैंक मैनेजर इसीदोर कुजूर, परियोजना पदाधिकारी चंद्रशेखर पाण्डे एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
विकास की आस में पथरा गयी आखें
विडंबना. गरीबी दूर करने की सभी योजनाएं जगतपुर में तोड़ चुकी है दम, ग्रामीण बाेले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement