11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विवाहिता की संदिग्ध मौत

क्राइम. नगर व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की घटना एक मामले में दहेज हत्या का मामला दर्ज, आराेपित पति गिरफ्तार दूसरी घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवा गांव की गोड्डा : गोड्डा जिले में बधुवार के दो अलग-अलग जगहों में दो विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी. दोनों ही जगहों पर फंदे पर लटकटा हुआ शव […]

क्राइम. नगर व पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र की घटना

एक मामले में दहेज हत्या का मामला दर्ज, आराेपित पति गिरफ्तार
दूसरी घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरवा गांव की
गोड्डा : गोड्डा जिले में बधुवार के दो अलग-अलग जगहों में दो विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी. दोनों ही जगहों पर फंदे पर लटकटा हुआ शव बरामद किया गया है. हांलाकि एक मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है और एक आराेपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी घटना पर भी दहेज हत्या का आशंका व्यथक्त किया जा रहा है.
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव की है. यहां आंचल कुमारी (24) का शव पुलिस से फंदे से लटकता हुआ बरामद किया है. बता दें आंचल के सुसराल वाले बुधवार को छठ पर्व को लेकर गंगा स्नना करने गये थे. घर पर आंचल ही थी. आसपास के लोगों ने फंदे से लटकता हुआ शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना के एएसआइ विमल रंजन तिग्गा, महेंद्र पासवान पुलिस पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गले में सड़ी बंधा हुआ था और शव फंदे में ढूल रहा था. मृतका के हाथ में एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. इस पर संपर्क किया गया तो नंबर उसके मायके का निकला. उन्हें उसकी सूचना दी गयी. इसके बद आंचल के तायके वाले पहुंचे और नगर थाना में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.
पालोजाेरी प्रखंड के बसकुपिया था आंचल का मायका
सरकंडा मुहल्ले में जांच करते पुलिस कर्मी. फोटो । प्रभात खबर
50 हजार के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित
मृतका का मायका देवघर जिले के पालोजोरी प्रखंड के बसकुपिया गांव है. सूचना पर बसकुपिया निवासी योगेंद्र साह अपने परिजनों के नगर थाना पहुंचे. थाना में उन्होंने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि आंचन का विवाह छह माह पूर्व गोड्डा के सरकंडा निवासी अमित कुमार गुप्ता से किया था. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक रहा है, लेिकन कुछ दिनों से 50 हजार रुपये की मांग आंचल से की जा रही थी.
रुपये नहीं लाने पर ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे. केवल 50 हजार रुपये के लिए उनलोगों ने आंचल की जान ले ली. इस मामले में उन्होंने आंचलके पति अमित कुमार गुप्ता, ससुर जलधर साह, देवर विनीत कुमार व सास करुणा देवी को आरोपित बनाया है.
थाना प्रभारी ने कहा
दहेज हत्या का आवेदन आवेदन विवाहिता के पिता ने दिया है. आवेदन के आधार पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रकिया की जा रही है.
-अशोक कुमार गिरी, नगर इंस्पेक्टर,गोड्डा
पति गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आंचल के पति अमित को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता के बयान पर दर्ज मामले के बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें