बनारस के पहलवान बलराम ने कानपुर के सब्बल को हराया
Advertisement
यूपी के पहलवानों का रहा दबदबा
बनारस के पहलवान बलराम ने कानपुर के सब्बल को हराया विजेता पहलवानों को मेडल दिया गया गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के कालीपूजा मेला समिति के द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन यूपी के पहलवानों का दबदबा बरकरार रहा. जानकारी के अनुसार बलराम पहलवान बनारस ने सब्बल पहलवान कानपुर को, रामबाबू पहलवान बनारस रोशन पहलवान […]
विजेता पहलवानों को मेडल दिया गया
गढ़पुरा : प्रखंड क्षेत्र के कालीपूजा मेला समिति के द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन यूपी के पहलवानों का दबदबा बरकरार रहा. जानकारी के अनुसार बलराम पहलवान बनारस ने सब्बल पहलवान कानपुर को, रामबाबू पहलवान बनारस रोशन पहलवान कानपुर को, राम अनुज पहलवान दिल्ली ने मोंटी पहलवान चंडीगढ़ को, सिमर पहलवान कानपुर ने कल्लू पहलवान चंडीगढ़ को, अरविंद पहलवान बनारस ने टिमर पहलवान कानपुर को, अनिल पहलवान ने अरविंद पहलवान कानपुर को, प्रदीप पहलवान बनारस ने संदीप पहलवान मधुरापुर को, बबलू पहलवान बनारस ने टिमर पहलवान कानपुर को,
इम्तियाज पहलवान भभुआ को चंदन पहलवान कानपुर ने, अरविंद पहलवान वाराणसी ने बृजेश पहलवान चंडीगढ़ को परास्त किया. वहीं आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में पूर्वांचल केसरी अरविंद पहलवान एवं डीएलडब्ल्यू वाराणसी के बबलू पहलवान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें पूर्वाचल केसरी अरविंद पहलवान को विजेता घोषित किया गया.
आयोजित दंगल प्रतियोगिता में मेला समिति के द्वारा मुखिया शंभू झा एवं मेला समिति के सचिव देवनंदन सिंह मुन्ना के द्वारा संयुक्त रुप से विजेता को कप प्रदान किया गया. वहीं अन्य विजेता पहलवानों को मेडल दिया गया. दंगल प्रतियोगिता के मैच रैफरी के रुप में नवल किशोर झा एवं अभय कुमार थे. इस अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement