बेगूसराय : सुभाष चौक बेगूसराय स्थित वैश्य जिला कार्यालय के प्रांगण में वैश्य जागरण मंच के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें वैश्य जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजकुमार आजाद, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महादेव साह, राष्ट्रीय सचिव विदेंश्वरी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप केसरी,
प्रदेश महासचिव मनोहर केसरी, प्रदेश सचिव सिधेश आर्य, रामचरित्र साहू, रामकृष्ण साह, राजेंद्र स्वर्णकार, संतोष जायसवाल, गुलाब चौधरी, दिनेश चौरसिया आदि उपस्थित थे. इसकी अध्यक्षता डॉ विनोद तांती ने की. मंच संचालन विश्वनाथ पोद्दार ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नगर थाना के विष्णुपुर निवासी सत्यम हत्याकांड पर विशेष रूप से चर्चा हुई. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बेगूसराय आरक्षी अधीक्षक महोदय से त्राहिमाम संदेश भेजते हुए कहा कि उस कांड की पुन: निष्पक्ष जांच कर सही हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी दिया जाय.