10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काॅर्पियो के धक्के से अधेड़ की मौत

दर्दनाक . डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य मार्ग के मुगांव गांव के समीप हुआ हादसा तेज रफ्तार का कहर बक्सर जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अक्तूबर माह में अब तक तेज रफ्तार ने दर्जन भर लोगों की जिंदगी समाप्त कर दी. बुधवार को भी तेज रफ्तार ने एक अधेड़ को रौंद डाला, जिससे मौके […]

दर्दनाक . डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य मार्ग के मुगांव गांव के समीप हुआ हादसा

तेज रफ्तार का कहर बक्सर जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अक्तूबर माह में अब तक तेज रफ्तार ने दर्जन भर लोगों की जिंदगी समाप्त कर दी. बुधवार को भी तेज रफ्तार ने एक अधेड़ को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वाहनचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाना लोगों के लिए काल बनते जा रहा है.
बक्सर/डुमरांव : डुमरांव-विक्रमगंज मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह मुगांव गांव के समीप बेलगाम स्कॉर्पियो ने एक अधेड़ को रौंद डाला. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
चार घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा. बाद में विधायक और सीओ की पहल के बाद जाम को हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव डेरा निवासी बालचंद्र यादव सुबह पहर शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे़ इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आये. स्टेट हाइवे को जाम कर यातायात को चार घंटे तक बाधित कर दिया.
जाम करनेवालों पर दर्ज हो सकती है प्राथमिकी
सड़क जाम कर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करनेवाले प्रदर्शनकारियों पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. इधर, चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इससे यात्रियों को आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार के काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.
मृतक के परिजनों को दिया गया मुआवजा
मजदूर बालचंद्र यादव की मौत के बाद मुआवजे को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटनास्थल पर पहुंचे डुमरांव विधायक ददन पहलवान और सीओ अमरेंद्र कुमार द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें