25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की जला कर हत्या, शव किया गायब

देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क, आग लगाकर जला कर मार डाला. इस संबंध में 19 वर्षीय मृतका ललिता देवी की मां सराय थाना क्षेत्र के भोजपट्टी निवासी बेबी देवी ने पांच लोगों के खिलाफ चांदपुरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज […]

देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के भिखनपुरा में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क, आग लगाकर जला कर मार डाला. इस संबंध में 19 वर्षीय मृतका ललिता देवी की मां सराय थाना क्षेत्र के भोजपट्टी निवासी बेबी देवी ने पांच लोगों के खिलाफ चांदपुरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी पुत्री ललिता देवी की शादी दो वर्ष पूर्व भिखनपुरा निवासी चंदेश्वर राम के पुत्र सुनील राम के साथ हुई थी.

शादी के कुछ दिन बाद से दहेज के रूप में एक बाइक व टीवी की मांग ससुराल वाले करने लगे. साथ ही ललिता को सभी प्रताड़ित भी करने लगे. इस दौरान ललिता ने एक बच्ची को जन्म दिया. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि ससुराल पक्ष के लोगों को बाइक और टीवी नहीं मिली तो सोमवार की रात ललिता के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया और उसे जला कर मार डाला. साथ ही शव को गायब कर दिया. उसकी पुत्री की हत्या के बारे में पड़ोस के लोगों से जानकारी मिली.

जानकारी मिलने के बाद जब उसके घर पहुंचे तो देखा की घर में ताला लगा हुआ था और सभी सदस्य फरार थे. इस बात की जानकारी चांदपुरा ओपी पुलिस को दी. घटना में ललिता के पति सुनील राम, ससुर चंदेश्वर राम, सास मीणा देवी, देवर अनिल राम एवं ननद पिंकी कुमारी पर हत्या कर लाश गायब करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चांदपुरा ओपी अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर मृतका के ससुर चन्देश्वर राम ने बताया की ललिता ने किसी बात पर खुदकुशी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें