21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों को जल्द मिलेगी आइसीयू की सुविधा

मधुबनी : जिले के लोगों को जल्द ही सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. लंबे समय से बंद पड़े आइसीयू को अस्पताल प्रबंधन द्वारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है. आईसीयू में बंद पड़े मशीनों को ठीक कराया जा रहा है. ताकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को आइसीयू […]

मधुबनी : जिले के लोगों को जल्द ही सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. लंबे समय से बंद पड़े आइसीयू को अस्पताल प्रबंधन द्वारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई है. आईसीयू में बंद पड़े मशीनों को ठीक कराया जा रहा है. ताकि गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को आइसीयू की सेवा का लाभ दिया जा सके. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल का आइसीयू निर्माण के बाद महज एक वर्ष बाद ही बंद हो गया.

2013 से बंद है आइसीयू
सदर अस्पताल स्थित आइसीयू भवन का निर्माण वर्ष 2010 में जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा दिया गया था. आइसीयू का संचालन दिसंबर 2011 से प्रारंभ किया गया तथा वर्ष 2013 के जून माह से आइसीयू बंद है. महज ढ़ाई साल ही आइसीयू का संचालन किया जा सका. जिसके बाद से वर्ष 2016 के अगस्त माह तक केवल इसीजी का कार्य आइसीयू में किया गया. सदर अस्पताल स्थित आइसीयू में 5 कॉर्डियेट मॉनीटर, वेंटीलेटर , तीन सेक्सन मशीन व इसीजी मशीन लगाया गया था. जहां इसीजी मशीन विगत तीन माह से खराब है. वहीं अन्य मशीन रख-रखाव के अभाव में वर्षों से खराब है.
61 लाख रुपये की है मशीन
आइसीयू में करीब 61 लाख के मशीन मरीजों के बेहतर इलाज के लिए लगाये गये हैं. इसमें कॉर्डिये मॉनीटर 22 लाख 50 हजार, वेंटीलेटर 30 लाख रुपये तथा 6 लाख के सेक्शन मशीन लगाया गया था. इसके अलावा 5 केबिन, 5 चेंबर की भी वर्तमान में स्थित जरजर है. अस्पताल अधीक्षक डा. अजय नारायण प्रसाद ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक व टेक्नीकल कर्मियों के अभाव में आइसीयू बंद है.
बंद मशीन को ठीक करने की कवायद शुरू
सदर अस्पताल संचालन के लिए दो चिकित्सक प्रतिनियुक्त
छठ पर्व के अवसर पर छह नवंबर को सदर अस्पताल संचालन के लिए दो चिकित्सक प्रतिनियुक्त किये गये है. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने बताया कि 2 बजे अपराह्न से 9 बजे रात्रि तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. मेराज अंसारी व 9 बजे रात्रि से 7 नवंबर के 8 बजे पूर्वाह्न तक डा. शकील अहमद चिकित्सा पदाधिकारी पंडौल को प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि पोस्टमार्टम का कार्य सदर अस्पताल के स्थायी चिकित्सक के द्वारा किया जायेगा.
जल्द चालू होगा आइसीयू
आइसीयू को जल्द चालू किया जायेगा. इसके लिए ए ग्रेड की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी बंद पड़े मशीनों के साथ-साथ चेंबर को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. जिसके बाद मानव बल के हिसाब से प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें