मुकेश हत्याकांड . मामले का परदाफास, चार अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
Advertisement
प्रेम के जुनून ने बनाया अपराधी
मुकेश हत्याकांड . मामले का परदाफास, चार अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार बीते 10 जुलाई को प्रेम प्रसंग में मुकेश की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, उनकी लाश अर्द्धनग्न अवस्था में मकई खेत में मिली थी. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. अभियुक्तों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर […]
बीते 10 जुलाई को प्रेम प्रसंग में मुकेश की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, उनकी लाश अर्द्धनग्न अवस्था में मकई खेत में मिली थी. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. अभियुक्तों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई.
धोरैया : एक महिला से प्रेम के जुनून ने कईयों को आपस में इस कदर भिड़ा दिया कि एक प्रेमी अपना जान गवां बैठा तो कई पुलिस के हत्थे चढ़कर सलाखों के पीछे चले गये. पुलिसिया अनुसंधान में एक-एक कलई खुल गयी. गत 10 जुलाई को प्रखंड के महिला विशनपुर पंचायत के विशनपुर हरिजन टोला के एक युवक की गोली मारकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है.
इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज होने के बाद से ही इस हत्याकांड की तह में जाने को उत्सुक धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने पुलिसिया तकनीक व सुक्ष्म अनुसंधान के जरिये इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों की गिरफ्तारी बुधवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशनपुर स्थित गांव से की.
हत्या के बाद से थे फरार
थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब तीन चार महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. पकड़ाये हत्यारों में विशनुपर निवासी कैलाश दास, चंद्रशेखर दास, योगेश दास तथा मनोहर दास शामिल हैं. हत्या के बाद ये सभी अपराधी गांव छोड़कर दिल्ली आदि जगहों पर चले गये थे. पर्व के मौके पर सभी घर आये थे. पकड़ाये अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
सीने में मारी थी दो गोली
मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का है. विशनपुर निवासी बेचु दास का 23 वर्षीय पुत्र मुकेश दास की हत्या सीने में गोली मारकर कर दी गयी थी. उसका अर्द्घनग्न शव गांव से करीब एक किमी दूर मकई खेत से बरामद हुआ था. घटनास्थल से पुलिस को महिला व पुरुष के चप्पल बरामद हुये थे. इसी आधार पर थानाध्यक्ष ने मामले में गहरी दिलचस्पी लेते हुए हत्याकांड से पर्दा उठाया. क्षेत्र के लोग भी मामले की तह तक की जानकारी के लिये लालायित थे. घटना के बाबत मृतक के भाई कारु दास के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement