सुलतानगंज : थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड सं- 5 के तांती टोले में घर के पास रखा कूड़ा हटाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया. इसको लेकर बुधवार दोपहर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसमें सात लोगों की स्थिति काफी गंभीर बतायी गयी.
गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. प्रथम पक्ष से मारपीट में सिंटू कुमार, कृष्ण कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, राजकुमार, मिथुन कुमार व रेखा देवी जख्मी हुई. दूसरे पक्ष से सुरेंद्र मालाकार, राजकुमार मालाकार, सूरज मालाकार, सुनीता देवी, वीणा देवी जख्मी हुए है. सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में पुलिस ने भरती कराया.
इलाज के दौरान सात जख्मी ब्रह्मदेव, राजकुमार, सिंटू, मीना, सुरेंद्र, राजकुमार, सुनीता को बेहतर इलाज के लिए जेएनएलएमसीएच रेफर किया गया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से भी विवाद होने की जानकारी मिली है. बुधवार को घर के आगे कूड़ा हटाने को लेकर विवाद हुआ,जिसमें मारपीट हुई है.