लौनी नदी छठ घाट पर पसरी गंदगी. फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
नहीं हुई घाट की सफाई कैसे होगी सूर्योपासना
लौनी नदी छठ घाट पर पसरी गंदगी. फोटो। प्रभात खबर त्रिवेणीगंज : आस्था का महापर्व छठ त्योहार के कुछ दिन शेष है. लेकिन मुख्यालय स्थित चिलौनी नदी छठ घाट की साफ-सफाई नहीं होने से चहुंओर गंदगी बिखरी पड़ी है. उक्त नदी में जलीय पौधे के उगे रहने के कारण नदी के कछार में कीचड़ भरा […]
त्रिवेणीगंज : आस्था का महापर्व छठ त्योहार के कुछ दिन शेष है. लेकिन मुख्यालय स्थित चिलौनी नदी छठ घाट की साफ-सफाई नहीं होने से चहुंओर गंदगी बिखरी पड़ी है. उक्त नदी में जलीय पौधे के उगे रहने के कारण नदी के कछार में कीचड़ भरा है. लेकिन विभाग द्वारा अब तक साफ – सफाई कराये जाने की दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं किया जा रहा है.
जिस कारण लोगों को आक्रोश की स्थिति बनी हुई है. मालूम हो कि मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र के छठ व्रती चिलौनी नदी घाट में ही सूर्य की उपासना करती रही हैं. हालांकि उक्त छठ घाट पर पक्की घाट का भी निर्माण हुआ है. लेकिन छठ पूजा के मौके पर निरंतर व्रतियों की संख्या में हुई वृद्धि से सभी ब्रतियों को पक्की छठ घाट पर पूजा अर्चना करने में कठिनाई होती रही है.
लिहाजा पक्की घाट के अलावे व्रती छठ पर्व में उपासना करते हैं. जहां गंदगी पड़े रहने व जलीय पौधे रहने के कारण नदी कूड़े व जलीय पौधे से भरा पड़ा है. इस बाबत बीडीओ शैलेश कुमार केसरी ने बताया कि कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. छठ पर्व से पूर्व घाट की साफ-सफाई करवायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement