तिलजला इलाके के जीएस बोस रोड की रहनेवाली पीड़ित 15 वर्षीय छात्रा ने इसकी शिकायत 18 जुलाई को लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने बताया कि एक दिन उसका फेसबुक का प्रोफाइल का पासवर्ड बदल गया. इसके बाद उसने दूसरी फेसबुक प्रोफाइल बना ली. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद एक दिन उसे अपने पुराने फेसबुक प्रोफाइल से नये प्रोफाइल के निजी चैट बॉक्स में कुछ अश्लील तसवीरें मिलीं.
इसके बाद किसी युवक ने उसे मैसेज किया कि उसकी अश्लील तसवीर उसके प्रोफाइल में डाल दी जायेगी, नहीं तो वह उसे 10 हजार रुपये दे. इस मैसेज के बाद उसने परिवारवालों को साथ लेकर साइबर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस कृष्णा तक पहुंची. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उसके घर से दो मोबाइल फोन, सिमकार्ड व एक मेमोरी कार्ड भी पुलिस को मिला है. गिरफ्तार आरोपी और कितने युवतियों को इस तरह से ब्लैकमेल कर रुपये मांग चुका है. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.