19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में किशोर का अपहरण कर किया अधमरा

झरिया: स्काॅर्पियो सवार कुछ युवकों ने मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे भालगोड़ा काली मंदिर के पास से भालगोड़ा निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह (17) को अगवा कर लिया और बोरापट्टी के एक घर में बांध उसकी जमकर पिटाई की. मरा समझ उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गये. गंभीर रूप से […]

झरिया: स्काॅर्पियो सवार कुछ युवकों ने मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे भालगोड़ा काली मंदिर के पास से भालगोड़ा निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह (17) को अगवा कर लिया और बोरापट्टी के एक घर में बांध उसकी जमकर पिटाई की. मरा समझ उसे वहीं छोड़ कर फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल गौरव का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव है. शाम छह बजे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को ले बड़ी संख्या में लोग झरिया थाना के समक्ष जुट गये और घेराव किया. गौरव के पिता कन्हैया प्रसाद सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुटी है. आरोपी युवक फरार बताये जाते हैं.
होश में आने पर गौरव ने पीएमसीएच में पुलिस को बताया कि भालगोड़ा के रहनेवाले फहीम, साजिद, वाजिद, चिंकी व सद्दाम आदि ने उसे स्काॅर्पियो में उठा लिया. उसे भालगोड़ा के जंगल में ले जाया गया. वहां से बोरापट्टी के एक घर में ले जाकर बांध दिया और तब तक पिटाई की, जब तक कि अधमरा नहीं हो गया. जब गौरव को होश आया तो वह वहां से झरिया के शिव मंदिर रोड में मून लाइट दुकान के पास आकर गिर गया. यहां डेढ़ घंटे तक घायल अवस्था में पड़े रहने के बाद किसी प्रकार झरिया थाना पहुंचा. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया. उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर शाम छह बजे वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद किरण देवी के पति दिलीप आडवाणी सहित कई लोग झरिया थाना पहुंच गये. लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने, प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए थाना गेट के समक्ष खड़े हो गये.
सर्जिकल स्ट्राइक के जश्न से खफा थे हमलावर : पिता
घायल गौरव के पिता कन्हैया प्रसाद सिंह बेटे के साथ पीएमसीएच में हैं. उन्होंने फोन पर प्रभात खबर को घटना के पीछे की असली वजह बतायी. कहा कि पिछले दिनों पाक अधिकृत कश्मीर में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जश्न में झरिया में जुलूस निकाला गया था. उसमें इनका बेटा भी शामिल था. उसी समय से आरोपित गौरव को सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे.
दीपावली के दिन हुआ था झगड़ा : पुलिस
झरिया थानेदार एमपी गुप्ता ने कहा िक दोनों पक्षों में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद निकले जुलूस में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था. दीपावली के दिन आरोपितों से किसी बात पर गौरव का झगड़ा हुआ था. इसी आलोक में आज घटना हुई है. आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें