Advertisement
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: 3 साल में 70 हजार कनेक्शन बांटेंगे
जमशेदपुर: भाईदूज के दिन मंगलवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ हुआ. सिदगोड़ा टाउन हॉल में राज्य के खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू, सांसद विद्युत वरण महतो, डीसी अमित कुमार, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा दस महिला […]
जमशेदपुर: भाईदूज के दिन मंगलवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ हुआ. सिदगोड़ा टाउन हॉल में राज्य के खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू, सांसद विद्युत वरण महतो, डीसी अमित कुमार, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा दस महिला सदस्यों को गैस सिलेंडर का कटआउट देकर योजना का शुभारंभ किया.
अपने संबोधन में मंत्री सरयू राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर, पाइप, रेगुलेटर मुफ्त दिया, जबकि झारखंड सरकार मुफ्त चूल्हा देने वाला देश का पहला राज्य है. उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में राज्य के 70 हजार बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिया जायेगा. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीपीएल परिवारों के दर्द को समझते हैं.
देशभर में अगले तीन सालों में पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिया जाना है. उन्होंने कहा कि बीपीएल घरों में सेफ्टी को लागू करना है. मौके पर बहारागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी ने योजना के लिए सरकार की प्रशंसा की, लेकिन सही लाभुकों का चयन कर योजना का लाभ देने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने मौके पर कई सुझाव दिये. घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने आधी आबादी के लिए मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने की योजना को अच्छे दिन की एक कड़ी बताया. डीसी अमित कुमार ने स्वागत भाषण के साथ योजना की पृष्ठभूमि की जानकारी दी. अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंिडयन ऑयल के जीएम सह नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने किया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी डीके तिवारी, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम बिंदेश्वरी तातमा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, विकास सिंह समेत काफी संख्या में आम लोग मौजूद थे.
दस लाभुक. 1. कविता देवी, झगरूबगान 2. जानकी देवी, झगरूबगान. 3. रुक्मिणी देवी, महानंद बस्ती 4.दलबिंदर कौर, मनीफीट, 5. राधा देवी, महानंद बस्ती को गैस सिलेंडर का कटआउट दिया गया. उन्हें बर्मामाइंस स्थित इंडेन के अंबे गैस एजेंसी से सब्सक्रिप्शन दिया गया. 6. भदानी टोप्पो, मानगो 7. भवानी तंतुबाई मानगो 8. अजगरी बेगम, मानगो 9. डॉली देवी, मानगो अौर बंटी देवी मानगो को गैस सिलेंडर का कट आउट दिया गया. उन्हें मानगो के इंडेन के कंचन दीप एजेंसी के माध्यम से गैस कनेक्शन दिया जायेगा.
बीपीएल को घर-घर दिया जायेगा कनेक्शन
जिले में 10,800 गैस कनेक्शन देने के लिए इंडियन अॉयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम के 38 डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से चयनित बीपीएल लोगों के घर पहुंचकर गैस कनेक्शन करेगी. 14.2 किलो का बड़ा वाला गैस सिलेंडर को कनेक्शन देने के वक्त गैस भरकर देगी. गैस खत्म होने पर लाभुकों को बाजार मूल्य से गैस रिफिलिंग वाला सिलेंडर लेना पड़ेगा.
मात्र दस लाभुकों को ही दिया गया कनेक्शन. योजना के तहत 50 लाभुकों को सांकेतिक गैस सिलेंडर का कट आउटर देकर योजना का शुभारंभ किया जाना था, लेकिन भाईदूज व चित्रगुप्त पूजा के कारण सरकारी अवकाश की वजह से चयनित 90 फीसदी लाभुक समारोह में नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement