Advertisement
गोवर्द्धन पूजा पर हुआ वॉलीबाॅल टूर्नामेंट
काराकाट. गोवर्द्धन पूजा पर नोख परासी में दो दिवसीय नाटक का मंचन किया गया. नोख परासी गांव के युवाओं ने प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए भोजपुरी नाटक नैहर के चुनरी व सुबह के अंजोरिया का मंचन किया. कलाकार टुनटुन सिंह राकेश कुमार राजू, अजीत सिंह, नितीश राम ने नाटक में अच्छी कलाकारी दिखायी. लोगों ने नाटक […]
काराकाट. गोवर्द्धन पूजा पर नोख परासी में दो दिवसीय नाटक का मंचन किया गया. नोख परासी गांव के युवाओं ने प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए भोजपुरी नाटक नैहर के चुनरी व सुबह के अंजोरिया का मंचन किया. कलाकार टुनटुन सिंह राकेश कुमार राजू, अजीत सिंह, नितीश राम ने नाटक में अच्छी कलाकारी दिखायी. लोगों ने नाटक का खूब आनंद उठाया. नाटक का उद्घाटन जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह जिला पर्षद के पति मनोज तिवारी ने किया. गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर उत्तर टोला सोहदा कमेटी वॉलीबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन दनवार पंचायत के मुखिया फूल कुमारी व बीडीसी पिंटू राय ने संयुक्त रूप से किया. चार टीम करथ, अमौरा, काराकाट, डालमियानगर ने भाग लिया था. इसमें करथ ने अमौरा को हराया वहीं डालमियानगर ने काराकाट को हराया. फाइनल मैच करथ बनाम डालमियानगर के बीच हुआ, जिसमें करथ विजेता व डालमियानगर उपविजेता हुआ. मौके पर विश्वनाथ शर्मा, धनंजय सिंह, जवाहर सिंह, विनोद सिंह, अजय साह, शिव कुमार, शर्मा विनोद सिंह, पिंटू तिवारी, हरेंद्र सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement