19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेलेक्टेड कंटेमपोररी एसेज’ का विमोचन 26 को

लोक सेवा आयोग की विभिन्न स्तर की परीक्षाओं के लिए है प्रासंगिक जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन की छठी पुस्तक में निबंधों का संकलन आसनसोल. केंद्रीय लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन के लिखे उपयोगी और महत्वपूर्ण 134 निबंधों के संग्रह ‘सेलेक्टेड कंटेमपोररी एसेज’ का विमोचन 26 […]

लोक सेवा आयोग की विभिन्न स्तर की परीक्षाओं के लिए है प्रासंगिक
जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन की छठी पुस्तक में निबंधों का संकलन
आसनसोल. केंद्रीय लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन के लिखे उपयोगी और महत्वपूर्ण 134 निबंधों के संग्रह ‘सेलेक्टेड कंटेमपोररी एसेज’ का विमोचन 26 नवंबर को मुख्य सचिव मनीष गुप्ता कोलकाता में करेंगे. जबकि प्रो. जयंत कुमार रे समीक्षा करेंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 28 अक्तूबर को इस पुस्तक का प्रकाशन हुआ. अब तक सात हजार प्रतियां बिक चुकी है. अमाजॉन और फ्लीप कार्ड पर छह कंपनियां यह किताब बेच रही है ऑन लाइन भी इसकी मांग बढ़ रही है. ऑन लाइन पर इस पुस्तक को प्रतियोगितामूलक परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. डॉ मोहन की यह छठी पुस्तक है. इसका प्रकाशन मैक ग्रॉ हील एजूकेशन प्रकाशन ने किया है. 2002 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ मोहन की पहली पुस्तक ‘इंडिया अनलीज्ड : प्रॉबलेम एंड प्रोसपेक्ट्स’ एक जनवरी 2009 को, दूसरी पुस्तक ‘रेजीम्स इन इंटरनेशनल रीलेंसंस’ मार्च 2001 में, तीसरी पुस्तक ‘हाउ टू वीन योर वर्ल्ड ’ 29 मई, 2011 को, चौंथी पुस्तक ‘इंडिया एंड द वर्ल्ड सम रिफ्लेक्क्सन’ एक जनवरी, 2012 को और पांचवी पुस्तक ‘लाइफ लेंगूआ – लर्निग द ग्रामर ऑफ लाईफ’ दस मई, 2014 को प्रकाशित हुयी थी. उन्होंने कहा कि ‘सेलेक्टेड कंटेमपोररी एसेज’ में विभिन्न वैश्विक, आर्थिक, सामरिक, सुरक्षा, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों से संबंधित विषयों पर चयनित निबंध को शामिल किया गया है.
यूपीएससी मेंस परीक्षा के पहले पेपर निबंध के लिए व्यवहार्थ निबंध विषयों की पूरी कवरेज के लिए निबंधों का व्यापक और स्पष्ट संग्रह है.
सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विषय की परीक्षा के संबंध में वर्तमान प्रांसगिकता के रुप में पूरे सैद्धांतिक मार्गदर्शन को इस पुस्तक में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करोड़ों की संख्या में युवक-युवतियां लगी हुयी हैं. उनके लिए यह पुस्तक काफी लाभदायक साबित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें