10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 लोगों को मिला नि:शुल्क गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन गैस उपयोग से महिलाओं का जीवन होगा बेहतर : सांसद गढ़वा : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मंगलवार को गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वन विभाग के सभाकक्ष में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में सांसद वीडी राम, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व […]

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन
गैस उपयोग से महिलाओं का जीवन होगा बेहतर : सांसद
गढ़वा : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मंगलवार को गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ वन विभाग के सभाकक्ष में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में सांसद वीडी राम, विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने करीब 200 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गैस सिलिंडर, चूल्हा व अन्य संबधित सामग्री का वितरण किया़ गढ़वा जिले में 113430 घरों तक तीन साल में नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की योजना है़
इसमें 111187 घर ग्रामीण व 2243 घर शहर के शामिल है़ं सोमवार से शुरू किये गये इस योजना के तहत नि:शुल्क गैस लेने के लिए 17 हजार निबंधन किये जा चुके है़ं गैस कनेक्शन प्राप्त करने के बाद करूआकला के लाभुक विमला देवी काफी उत्साहित नजर आयी़ कार्यक्रम में उदबोधन का मौका मिलने के बाद विमला देवी ने कहा कि लकड़ी पर खाना बनाना काफी झंझटवाला काम है़ बरतन माजते-माजते उसके हाथ छिल जाते है़ं वह काफी दिनों से गैस का उपयोग करना चाह रही थी, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब रहने की वजह से वह गैस नहीं ले पा रही थी, लेकिन उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस पाकर वह काफी खुश है़ उदघाटन करने के पश्चात बोलते हुए सांसद वीडी राम ने कहा कि गढ़वा जिला सहित पूरा भारत देश तीन सालों में गैस कनेक्शन से आच्छादित हो जायेगा़
गैस कनेक्शन पूरी तरह से नि:शुल्क दिया जा रहा है़ यदि कोई वितरक या बिचौलिया रुपये की मांग करता है, तो उसे पैसे नहीं दे़ं बल्कि जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है, जिसमें शिकायत दर्ज करा सकते है़
सांसद श्रीराम ने कहा कि गैस कनेक्शन वितरण का उद्देश्य महिलाओं को सबल बनाने, उन्हें सम्मान दिलाने और जीवनस्तर को बेहतर बनाना है़ इस मौके पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि पहले गरीबों के लिए चलायी जा रही योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच पाती थी़ अनुदान के नाम पर खानापूरी कर राशि का गबन किया जाता था़ बिचौलियागिरी भी हावी थे़ लेकिन अब गरीबों का हक उनतक पहुंच रहा है़ इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि जो गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है़ यदि किसी को खराब सामग्री मिलती है, तो इसकी शिकायत एसडीओ से कर सकते है़ं
उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन के साथ लाभुकों को शौचालय निर्माण करने व उसका उपयोग करने का शपथ पत्र भी देना होगा़ जो लोग शौचालय निर्माण के लिए सक्षम नहीं हैं,
उनके घर सरकारी खर्च पर शौचालय बनाये जायेंगे़ कार्यक्रम का संचालन उज्जवला योजना की जिला समन्वयक रीना कुमारी ने किया़ इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, पूर्व विधायक हीराराम तूफानी, जिप सदस्य फिरोज खान, अरविंद तूफानी, सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी, भाजपा नेता विनय चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, संजय ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें