भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा काफी बाद में की. इसी वजह से भाजपा उम्मीदवार हेमचन्द्र बर्मन शुरूआती चुनाव प्रचार जोर-शोर से नहीं कर सके. नामांकन परचा भरने के बाद अब वह इस कोर कसर को दूर करना चाहते हैं. स्थानीय भाजपा नेता दीप्तिमान सेनगुप्ता ने बताया कि जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने का निर्णय लिया गया है. कई जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा. 5 नवंबर से भाजपा पूरे लाव-लस्कर के साथ मैदान में उतरेगी. इस बीच, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने 5 तारीख से 14 जनसभा तथा 84 पथ सभा करने का निर्णय लिया है.
भाजपा के कई हेवीवेट नेता यहां चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया कूचबिहार में ही कई दिनों तक कैम्प करेंगे. कई जनसभाओं को यह दोनों नेता संबोधित करेंगे. पार्टी स्टार प्रचारकों को भी चुनाव प्रचार के लिए बुला रही है. बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री तथा राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली तथा लॉकेट चटर्जी चुनाव प्रचार के लिए आयेंगी. इसके अलावा केन्द्रीय नेता सिद्धार्थनाथ सिंह, राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राहुल सिन्हा तथा शमीक भट्टाचार्य आदि यहां चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं.