Advertisement
मोबाइल व चाकू बरामद
तलाशी के दौरान बंदियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान व 5,660 रुपये मिले कोडरमा बाजार : मध्यप्रदेश के भोपाल में आतंकी संगठन सिमी के आठ आतंकियों के जेल से भागने व बाद में मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जेलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है. इस बीच सरकार ने एक बार फिर […]
तलाशी के दौरान बंदियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान व 5,660 रुपये मिले
कोडरमा बाजार : मध्यप्रदेश के भोपाल में आतंकी संगठन सिमी के आठ आतंकियों के जेल से भागने व बाद में मुठभेड़ में मारे जाने के बाद जेलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है. इस बीच सरकार ने एक बार फिर से जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच शुरू करा दी है. कोडरमा मंडल कारा में मंगलवार को डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार के नेतृत्व में करीब डेढ़ घंटे तक छापामारी अभियान चला. इस दौरान एक मोबाइल व चाकू के साथ ही आपत्तिजनक सामान व नकद पैसे भी बरामद हुए.
जानकारी के अनुसार अधिकारियों के नेतृत्व में छापामारी अभियान दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुआ, जो करीब साढ़े चार बजे तक चला. करीब डेढ़ घंटे तक चले छापामारी अभियान के दौरान जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी. अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व महिला व पुरुष बल ने एक-एक कर सभी वार्डों की सघन जांच की. साथ ही बंदियों की भी तलाशी ली गयी.
इस दौरान बंदियों के पास से 5,660 रुपये, वार्ड सात के पीछे मैदान में फेंका गया एक मोबाइल, वार्ड नंबर पांच से एक चाकू व बड़ा सूई बरामद हुआ. मौके पर डीसी, एसपी के अलावा डीएसपी कर्मपाल उरांव, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रभारी जेल अधीक्षक कमलेंद्र कुमार सिन्हा, जेलर थियोडोर सोरेन, विभिन्न थाना के पुलिस बल व पदाधिकारी आदि मौजूद थे. एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि छापामारी अभियान एक रूटीन वर्क के तहत किया गया. विभिन्न कैदियों से 5660 रुपये बरामद किये गये हैं, लेकिन एक कैदी से 3660 रुपये मिलना जांच का विषय है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement