13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

जयनगर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर चयनित लाभुकों के बीच गैस चूल्हा सिलिंडर व रेगुलेटर का वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व संचालन परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ […]

जयनगर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर चयनित लाभुकों के बीच गैस चूल्हा सिलिंडर व रेगुलेटर का वितरण किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व संचालन परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव ने किया.
कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एचपी गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश राम, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, ले कर्नल अजय रजक व जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच के कायल है, जिन्होंने महिलाओं को सम्मान दिया है.
इस योजना के लागू होने से महिलाओं को लकड़ी व गोइठा के धुएं से निजात मिलेगा व स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. गैस चूल्हा पर खाना बनाने से महिलाओं को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रमुख जयप्रकाश राम, जिप सदस्य मुनिया देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी आदि ने भी संबोधित किया. एचपी गैस के प्रोपराइटर सुरेंद्र भाई मोदी ने आये हुए अतिथियों का फूल माला व शॉल देकर सम्मानित किया.
मौके पर 31 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा, रेगुलेटर व सिलिंडर का वितरण किया गया. कार्यक्रम में भाजपा नेता वासुदेव धोबी, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह छात्र आजसू जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, महेंद्र राणा, मथुरा राम, पथिक बेसरा के सुरेंद्र मोदी, इलाही अंसारी, महेंद्र राणा, बीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी हरि नंदन सिंह, जयनगर मंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, रामेश्वर मोदी भदानी, भूनंदन मोदी, शशि भूषण चौधरी, मनोज मोदी, पंसस महावीर यादव, रामकृष्ण सिंह, देव नारायण सिंह, मथुरा राम, बाबूलाल मोदी, राजकुमार सिंह, सदानंद मोदी, विजय पंडित, अजय मोदी, संतोष मोदी, सदानंद सिंह मल्लू समेत कई लोग मौजूद थे.
मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित त्रिदेव इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी के द्वारा शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों के बीच निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया.
शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने किया. मौके पर क्षेत्र के लगभग 50 बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. मौके पर मंत्री डाॅ यादव ने कहा की महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने से उठने वाले धुएं से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता था. अब प्रधानमंत्री की इस योजना से महिलाओं को लकड़ी लाने जंगल भी नहीं जाना पड़ेगा. गैस कनेक्शन हो जाने से उन्हें खाना बनाने में सुविधा होगी. मौके पर एजेंसी के प्रोपराइटर शंकर साव, संजीव समीर, विजय यादव, पोखराज गुप्ता, रवींद्र पांडेय, सहदेव सिंह, अरुण यादव, शंभु सिंह, तौकीर खां, सतीश सिंह, सदानंद कुशवाहा, नवीन सिंह उपस्थित थे.
डोमचांच. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत डोमचांच प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को शांति इंडियन गैस एंजेसी द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में मुफ्त गैस का वितरण किया गया. शिविर का उदघाटन प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव, बीडीओ नारायण राम व सीओ नाजिया अफरोज ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रमुख ने कहा कि 2012 के सर्वे के अनुरूप लाभुकों का चयन किया गया है.
इसके तहत 700 लाभुकों का नाम नि:शुल्क गैस के लिए चयनित किया गया है. जिन्हें उनका लाभ मिलेगा और जिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, वह शांति इंडियन को अपना आवेदन दें. अगर सूची में उनका नाम होगा, तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, भरत नारायण मेहता, मीना देवी, मंजू देवी, मोहम्मद शाहिद, रंजीत सिंह, प्रेमचंद साव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें