केदला. सीसीएल के लईयो स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगा मोटर दो दिन से खराब है. इसके कारण लईयो चौक सहित कॉलोनी की जलापूर्ति ठप हो गयी है. सबसे ज्यादा पानी की समस्या सीसीएल कर्मियों को हो रहा है. कॉलोनी सहित चौक के लोगों ने बताया की घरेलू काम के लिए कुंआ के पानी का सहारा लेना पड़ रहा है. पीने के लिए पानी खरीदना पड़ रहा है.
ऐसे में सीसीएल कर्मी सहित गैर सीसीएल कर्मी को काफी परेशानी हो रही है. कॉलोनीवासियों ने झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ आरके गुप्ता से जल्द से जल्द मोटर की मरम्मत कर पानी देने की मांग की है. इस संबंध में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारी ने बताया कि मोटर बनाने का काम चल रहा है. ठीक होते ही पूर्व की तरह पानी की सप्लाई की जायेगी.