पटना सिटी : छठ को लेकर गंगा घाटों की सफाई कार्य अब तक प्रशासन की ओर से आरंभ नहीं किये जाने से नाराज लोगों ने मंगलवार को पुराने एनएच को जाम कर हंगामा किया. दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास सड़क जाम किये महिला व पुरुष गंगा घाटों पर सफाई अभियान आरंभ कराने व बैरेकेडिंग कराने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि अब तक प्रशासन की ओर से दीदारगंज के सबलपुर बिष्णु मंदिर स्थित घाट पर किसी तरह की प्रशासनिक तैयारी व सफाई का अभियान छठ को लेकर नहीं किया गया है, जबकि पर्व में महज तीन दिन ही शेष रह गये है.
ऐसे में व्रतियों की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. सुबह लगभग 11 बजे सड़क पर उतरे लोगों ने लगभग तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. सुचना पर पटना सदर के बीडीओ राजीव रंजन पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. सड़क जाम की वजह से एनएच पर फतुहा से पटना सिटी के बीच चलनेवाले वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
इसके बाद जब परिचालन आरंभ हुआ, तो जाम की स्थिति बन गयी थी. बीडीओ ने बताया कि उस घाट पर बैरेकेडिंग कराने के साथ अन्य सुविधाएं व्रतियों को उपलब्ध करायी जायेगी.