माधोपाड़ा के 23 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
अज्ञात लोगों ने नदी में डाला जहर, मर गयीं मछलियां
माधोपाड़ा के 23 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत वार्ड नंबर पांच में सोमवार की रात पंडित कुड़ा धोबयाई व बिहार सरकार की नदी में कुछ असमाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. इससे नदी की लगभग सभी मछलियां नदी में ही मर गयी. जानकारी अनुसार मंगलवार की […]
ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत वार्ड नंबर पांच में सोमवार की रात पंडित कुड़ा धोबयाई व बिहार सरकार की नदी में कुछ असमाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया. इससे नदी की लगभग सभी मछलियां नदी में ही मर गयी. जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह जब मछुआरे नदी में मछली मारने पहुंचे तो देखा कि नदी में मछली मर कर पानी में तैर रही थी. मछुआरों का कहना है कि 30 वर्षों से हमलोग बिहार सरकार से हर साल बंदोबस्ती लिया करते हैं और नदी में मछली पालते और बेच कर रोजी-रोटी इसी से चलाते हैं. मछली को लेकर माधोपाड़ा के कुछ लोगों से झंझट भी हुआ था और उन्हें धमकी भी दी थी.
मंगलवार को वे लोग जब नदी पहुंचे तो नदी की सभी मछलियां मरी पड़ी थीं. मछुआरे चतुरानंद चौधरी, जगदीश चौधरी, बिशुनदेव चौधरी, रणधीर चौधरी, शंकर चौधरी, सनीलाल चौधरी, कारू चौधरी, सोती, नीतीलाल, दिनेश एवं वृहस्पत चौधरी आदि ने बैरगाछी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. इस बाबत बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि माधोपाड़ा गांव के लगभग 23 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement