12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

काली पूजा. जिले के विभिन्न भागों में लगा मेला, आयोजित किये गये कई कार्यक्रम जिले के विभिन्न भागों में धूमधाम से काली पूजा की जा रही है. कई जगह मेला भी लगा है. नाटक, आर्केस्ट्रा आदि का आयोजन भी किया गया है. सिमरी के हटियागाछी काली मंिदर में जागरण का आयोजन किया गया. सिमरी : […]

काली पूजा. जिले के विभिन्न भागों में लगा मेला, आयोजित किये गये कई कार्यक्रम

जिले के विभिन्न भागों में धूमधाम से काली पूजा की जा रही है. कई जगह मेला भी लगा है. नाटक, आर्केस्ट्रा आदि का आयोजन भी किया गया है. सिमरी के हटियागाछी काली मंिदर में जागरण का आयोजन किया गया.
सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर में काली पूजा को लेकर विभिन्न काली मन्दिरो में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार व मंगलवार को देखने को मिली. सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत हटियागाछी स्थित काली मंदिर में भव्य एवं आकर्षक काली मां के पूजा के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी जा रही है. सोमवार शाम काली मंदिर में महा आरती की गई और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद बांटा गया. वहीं रात में मैया जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन प्रभारी जिलापदाधिकारी दारोगा प्रसाद, डीएसपी अजय नारायण यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, वार्ड पार्षद चन्द्रमणी आदि ने फीता काट और दीप
प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्रभारी जिलापदाधिकारी दारोगा प्रसाद यादव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करता है और इस तरह के प्रयास से यह और मजबूत होता है. धनबाद से आई मिनी ने मां काली पर सुंदर गीत गा कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद कोलकाता से आयी लता सिंह,
मुम्बई की स्वातीथा गुहा, झारखण्ड के परितोष सिंह, मास्टर चन्दन ने अपने कार्यक्रम पेश किये. साथ ही कोलकाता के भास्कर जी ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया जो देर रात्रि तक जारी रहा. इस मौके पर काली पूजा मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद भगत व सचिव श्रवण कुमार ने बताया
कि बुधवार शाम चार बजे धूमधाम से विसर्जन होगा और प्रसाद स्वरूप भक्तो को खिचड़ी दिया जायेगा. इस मौके पर सुशिल जायसवाल, खमहौती मुखिया ललन कुमार, विष्णु कुमार, आशुतोष गुप्ता, प्रह्लाद गुप्ता, अजय चौरसिया, प्रमोद भगत, वीरेंद्र भगत, पंकज भगत, मोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें