पूर्णिया / मीरगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के लिबरीपुल के पास मंगलवार के दोपहर बाइक (बीआर 11 वी/ 2201) एवं ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने हाइयर सेंटर रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के आस-पास लिबरी पुल के पास बाइक एवं ट्रक का आमने- सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में धमदाहा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव निवासी चंद्रभानू मिश्र के पुत्र रौशन कुमार व दीपक कुमार तथा चंद्र भानू के छोटे भाई दिलीप मिश्र के पुत्र अंकित कुमार व आकाश मिश्र गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि चारो भाई एक ही बाइक से भैयादूज के मौके पर सौसा स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि चारो घायलों की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस ने ट्रक समेत चालक को अपने कब्जे में ले लिया है.