शिकारीपाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को स्थानीय विधायक नलिन सोरेन ने 25 बीपीएल परिवारो को घरेलू गैस सिलिंडर व सामग्री वितरण किया. विधायक श्री सोरेन ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिले घरेलू गैस सिलिंडर व अन्य सामग्री धुंए से निजात पाने मे भाई दूज के अवसर पर तोहफा के समान है.
इसे व्यक्तिगत रूप से प्रयोग करने का सलाह देते हुए कहा कि आधार संख्या व पास बुक से लिंक रहने से दूसरे कोई इसका उपयोग नहीं कर सकता है. शिकारीपाड़ा में स्थित भारत गैस के वितरक बबलू मंडल ने बताया कि प्रथम चरण मे 150 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस सिलिंडर व प्रयुक्त होने वाली सामग्री दी जा रही है. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार, विधायक पंचायत के मुखिया नमिता बास्की, उपमुखिया सरोज कुमार साहा, प्रतिनिधि लाल मोहम्मद, 20 सूत्री सदस्य सुकूमार मंडल, प्रभारी बीपीआरओ काबिल अंसारी आदि व लाभुक उपस्थित थे.