13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में 18 लाख की गड़बड़ी, एचएम पर होगी कार्रवाई मनमानी

42 एचएम पर लटकी निलंबन व विभागीय कार्रवाई की तलवार बेतिया : मध्याह्न भोजन योजना के तहत प़ चम्पारण जिले में करीब 18 लाख की वसूली मामले में वरीय पदाधिकारियों का आदेश भी बेअसर हो रहा है. जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी के बार बार आदेश के बावजूद अनियमितता बरतनेवाले एचएम राशि जमा करने में […]

42 एचएम पर लटकी निलंबन व विभागीय कार्रवाई की तलवार

बेतिया : मध्याह्न भोजन योजना के तहत प़ चम्पारण जिले में करीब 18 लाख की वसूली मामले में वरीय पदाधिकारियों का आदेश भी बेअसर हो रहा है.
जिला मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी के बार बार आदेश के बावजूद अनियमितता बरतनेवाले एचएम राशि जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं. एमडीएम प्रभारी ने सभी एचएम को दंडित राशि को जमा करने का निर्देश देते हुए पुन: चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर राशि जमा नहीं की जाती है तो लापरवाही, मनमानी एवं उच्चाधिकारी के आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में निलम्बित किया जा सकता है. अपने वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करनेवाले जिले के 42 प्रधानाध्यापक चिन्हित किये गये है.जिन्हें पुन: नोटिस भेजा गया है. इन शिक्षको से करीब 18 लाख 36 हजार की राशि वसूली की जानी है.
नरकटियागंज से की जानी है वसूली : एमडीएम में अनियमितता मामले में जिले के नरकटियागंज प्रखंड के शिक्षकों से सबसे ज्यादा वसूली की जानी है. नरकटियागंज प्रखंड के नौ विद्यालयों के एचएम से चार लाख 14 हजार 409 रुपया की वसूली की जानी है। वहीं सबसे कम रामनगर के एकमात्र विद्यालय केएचएम से 6770 रुपये की वसूली की जानी है
. इनके अलावे सिकटा के चार स्कूलों से 137323, बैरिया के दस विद्यालयो से 250896, बेतिया के एक से 8434, बगहा एक के दो स्कूलों से 37676, बगहा दो के तीन स्कूलों से 299409 , मैनाटांड़ के एक स्कूल से 67986, चनपटिया के दो से 163701, नौतन के एक से 22293, गौनाहा के पांच से 235077 एवं लौरिया प्रखंड के दो शिक्षकों से 136588 रुपये वसूले जाएंगे़
इन शिक्षकों से की जानी है वसूली
प्रखंड विद्यालय शिक्षक राशि
सिकटा उ़ म़ वि़ धांगड़टोली संगीता 53682
सिकटा सिकटा उ़म़ विज़यसिंहपुर सुनील रवि 57653
सिकटा सिकटा उ़ म़ वि़ सतगढ़ही सुरेश राम 19917
सिकटा सिकटा प्रा़ वि़ मुजौना ब्रह्मदेव राम 6071
सिकटा बैरिया प्रा़ वि़ मियांटोली उर्दू मुजाहिर 53501
बैरिया रा़ प्रा वि़ चुडि़हरवा टोला गिरजानंद मिश्र 26560
बैरिया रा़ प्रा़ वि़ बगही भोला राम 9106
बैरिया रा़ प्रा़ वि़ मधुरबाना मीरा कुमारी 26560
बैरिया रा़ प्रा़ वि़ मखुआ बस्ती देवनाथ प्रसाद 29216
बैरिया रा़ प्रा़ वि़ मंशा दूबे दिनानाथचौधरी 17074
बैरिया प्रा़ वि़ मलाही कोईरी टोला इंद्रजीत यादव 1959
बैरिया खेन्हर राव म़ वि़ लौकरिया विजय राव 87920
बेतिया म़ वि़ बसवरिया वीरेन्द्र सिंह 8434
बगहा1 उ़ म़ वि़ भुलहवां उर्दू जाहिद हुसैन 29833
बगहा 2 प्रा़ वि़ शेरहवा बैराठी एकबाली राम 7847
बगहा 2 उ़ म़ वि़ मंगलपुर समसूल होदा 82295
बगहा2 उ़ म़ वि़ मंगलपुर नागेश्वर पाण्डेय 166314
बगहा2 म़ वि़ बोरवल दीनानाथ पंडि़त 114241
बगहा2 प्रा़ वि़ पोखरभिण्डा विजय बैठा 18854
मधुबनी उ़ म़ वि़ मरिचहवा शिवशंकर राम 55628
मैनाटांड़ उ़ म़ वि़ विरंची 03 जफर इमाम 67986
रामनगर प्रा़ वि़ मजुराहां दोन शंभुशरण प्रसाद 6770
चनपटिया प्रा़ वि़ कोकिला डीह ओमप्रकाश गुप्ता 20110
चनपटिया म़ वि़ ब्रिजबनिया जीमल अहमद 143591
नरकटियागंज उ़ म़ विज़यमंगलापुर गीता विश्वास 164910
नरकटियागंज प्रा़ वि़ बुढ़वा म़ नेजाम 58793
नरकटियागंज प्रा़ वि़ हरदिया श्यामा कुमारी 5947
नरकटियागंज प्रा़ वि़ मढैया संजय कुमार साह 29344
नरकटियागंज प्रा़ वि़ गदियानी अफसरी खातून 98147
नरकटियागंज प्रा़वि़ महुअवा हरिजन बृजेश कुमार पासवान 25092
नरकटियागंज उ़ म़ वि़ हरनहिया अरविन्द कुमार मिश्र 20890
नरकटियागंज प्रा़ वि़ रमौली अरुण कुमार राव 5584
नरकटियागंज प्रा़ वि़ कुशवाहा टोला रामाकांत रंजन 5702
नौतन उ़ म़ वि़ बनकटवा ध्रुवदेव प्रसाद 22293
गौनाहा उ़ म़ वि़ पिपरिया कृष्ण कुमार शर्मा 29404
गौनाहा उ़म़वि़क कोहरगढ़ी श्रीराम राय 75352
जांच में सामने आया था मामला
समय – समय पर विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा एमडीएम की भी जांच की जाती है. जिसमें अनियमितता पाये जाने पर संबंधित विद्यालय संबंधित एचएम से राशि का आकलन कर राशि वसूल करने के लिए दंड अधिरोपित की जातीहै और निरीक्षी पदाधिकारी के अनुसंशा के आधारपर स्पष्टीकरण की मांग करने के बाद संबंधित शिक्षक को राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यमसे जमा करने का निर्देश दिया जाता है़ इसी राशि को जमा करने में शिक्षक आनाकानी करते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें