पंडौल : मंगलवार की सुबह से ही बाजारों व लोगों के घर आंगनों में चहल पहल देखने को मिली. बहनें अपने भाईयों के स्वागत को ले तैयारियों में जुट गयी थी. वहीं भाईयों ने भी अपनी अपनी बहनों के यहां जाने की तैयारियां करने में लग गए थे. बहनों ने अपने आंगन में अरिपन दे पीढ़ी लगा के रखी थी .
जिस पर भाईयों को बैठा माथे पर टीका लगा हाथों में पान का पत्ता , सुपारी , कुम्हर का फूल , धातु का सिक्का आदि के साथ न्योत लिया और अपने भाई की लंबी आयु की कामना करते हुए उसकी संपन्नता की कामना की.