10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कुश्ती का आयोजन आज

अखाड़ा में कुश्ती का दावं अाजमाते राष्ट्रीय स्तर के पहलवान मधुबनी : गोवर्धन पूजा समिति सप्ताह के तत्वावधान में आयोजित तीन दिनी कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों में कुश्ती का दाउ अाजमाया. दूसरे दिन 12 पहलवानों के बीच कुश्ती खेला गया. पहले मुकाबले में बक्सर जिला के सुमित कुमार ने गोरखपुर […]

अखाड़ा में कुश्ती का दावं अाजमाते राष्ट्रीय स्तर के पहलवान

मधुबनी : गोवर्धन पूजा समिति सप्ताह के तत्वावधान में आयोजित तीन दिनी कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों में कुश्ती का दाउ अाजमाया. दूसरे दिन 12 पहलवानों के बीच कुश्ती खेला गया. पहले मुकाबले में बक्सर जिला के सुमित कुमार ने गोरखपुर के जावेद को हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में बनबारी स्थान के सूरज दास ने दिल्ली के रामकरण को पटखनी दी. वहीं तीसरा मुकाबला में बनारस के कृष्ण कुमार ने गोरखपुर के अजय कुमार हराया.
जबकि चौथा मुकाबला बनबारी स्थान दरभंगा के मनोहर पहलवान ने दिल्ली के झल्लू पहलवान को पटखनी दी. रोमांचक पूर्ण पांचवें मुकाबले में बनारस के अभिषेक ने देवरिया के आशीष को हराया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां 73 वर्षों से गोवर्धन पूजा के दिन कुश्ती खेल का आयोजन किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य अपने पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है. आज भी हमारे बच्चे अपने गांव में कुश्ती खेलते है.
मौके पर पूर्व विधायक रामअशीष यादव, रामसुजीत यादव, पवन यादव, रामकुमार यादव, पप्पु कुमार यादव, सुनील कुमार यादव, ललन यादव, संजीत यादव, रमेश यादव, कारी यादव, राम इकबाल यादव, लक्षों यादव, कल्लर यादव सहित अन्य उपस्थित थे. आयोजन समिति ने बताया कि 2 नवंबर को महिला कुश्ती का आयोजन किया जायेगा.
सड़क जाम से परेशानी
मधुबनी: शहर के विभिन्न सड़कों पर सड़क जाम से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है. स्टेशन रोड, महिला कालेज रोड , गंगा सागर चौक सहित अन्य जगहों पर रोजाना जाम का नजारा लगा रहता है. लोगों द्वारा सड़क किनारे बाइक , साइकिल खड़ी कर देने से भी परेशानी होती है. वहीं सड़क किनारे तक दुकान सजा देने से पैदल यात्रियों को भी आने जाने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है. प्रशासन द्वारा जाम की समस्या से निजात को ले कई बार बैठक भी की गई , पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई.
इस वजह से शाम के समय और भी ज्यादा जाम की समस्या से लोगों को जुझना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें