20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई पैसा मांगे, तो फोन पर मुझे बतायें : सीपी सिंह

रांची: उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को रांची जिले के चयनित 20 लाभुकों को गैस सिलेंडर और स्टोव के दस्तावेज सौंपेे गये. यह कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में हुआ. लाभुकों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन ने कनेक्शन दिया. रांची जिले में 5899 लाभुकों को गैस […]

रांची: उज्ज्वला योजना के तहत मंगलवार को रांची जिले के चयनित 20 लाभुकों को गैस सिलेंडर और स्टोव के दस्तावेज सौंपेे गये. यह कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में हुआ. लाभुकों को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, विधायक डॉ जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन ने कनेक्शन दिया. रांची जिले में 5899 लाभुकों को गैस सिलिंडर व स्टोव देने का लक्ष्य है.
इस कार्यक्रम में मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि अमीर लोग सब्सिडी लें, यह उचित नहीं है, क्योंकि आपके द्वारा छोड़े गये सब्सिडी के पैसे से गरीबों की स्थिति सुधर सकती है. आज भी कई लोगाें ने सब्सिडी नहीं छोड़ा हैं. उन्होंने कहा कि गैस स्टोव व सिलेंडर लाभुकों को मुफ्त मिल रहा है. किसी को एक पैसा देने की जरूरत नहीं है. अगर कोई भी पैसे की मांग करे, चाहे वह अधिकारी या गैस डीलर ही क्यों न हों, हमारे मोबाइल पर तुरंत इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि लाभ मिलना है गरीबों को लेकिन, अमीर लोगों को मिल जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस योजना के लिए वर्ष 2011 के सर्वे के आधार पर जो सूची बनायी गयी है, उसमें भी त्रुटियां हैं. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना की शुरुआत की है, उसे लागू करने के लिए सरकार कृतसंकल्प हैं.
सही व्यक्ति तक पहुंचे लाभ : इस दौरान भाजपा सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि इस योजना बेहतर
तरीके से लागू हो, सही व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे. रांची डीसी मनोज कुमार ने इस योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, जिला परिषद की उपाध्यक्ष पार्वती देवी के अलावा झारखंड एलपीजी एसोसिएशन के डॉ रवि भट्ट, जयंत चौहान, सज्जन अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इन्हें मिला गैस सिलिंडर व स्टोव के दस्तावेज : जातो देवी, ललिता देवी, समेरून खातून, सुम्मी देवी, तेतरी देवी, तब्स्सुम खातुन, शशि खलखो, मुक्ति खलखो, तुपली देवी, मुमताज बेगम, विराजो देवी, खदीरन खातुन, सुनीता मुंडा, नूतन कच्छप, इतवारी देवी, रवीना खातुन, अमिता देवी, शांति देवी व लीला देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें