20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन की देख-रेख के लिए एप

रांची : भारत सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किये गये स्वच्छता एप से स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की मॉनीटरिंग की जा सकती है. इस विषय पर प्रोजेक्ट भवन सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास अभिकरण (सुडा) के निदेशक […]

रांची : भारत सरकार द्वारा हाल ही में शुरू किये गये स्वच्छता एप से स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की मॉनीटरिंग की जा सकती है. इस विषय पर प्रोजेक्ट भवन सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में शहरी विकास अभिकरण (सुडा) के निदेशक राजेश शर्मा और जनाग्रह संस्था नयी दिल्ली के जगदीश भी उपस्थित थे.
श्री जगदीश ने स्वच्छता एप व ई-लर्निंग की चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान देवघर के नगर आयुक्त, धनबाद समेत अन्य शहरों के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन के पीएमयू के अधिकारी भी उपस्थित थे. बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी लोगों के लिए ई-लर्निंग कोर्स की शुरुआत की गयी है. इस कोर्स में शामिल होने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के साइट पर जाकर लॉगइन करना पड़ता है. अॉनलाइन कोर्स में 24 विषयों को शामिल किया गया है. इसमें व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तमिलनाडु के नाममा टाॅयलेट्स तथा अन्य विषय इसमें शामिल है. डॉक्यूमेंट्री तथा क्विज, इस कोर्स के दो भाग हैं.
एप के माध्यम से तत्काल होगा समस्या का निदान : स्वच्छता एप द्वारा सफाई से संबंधित समस्या का तत्काल निदान संभव है. इसमें कोई भी कहीं से भी शिकायत दर्ज कर सकता है. निकाय द्वारा नियत समय पर शिकायत पर कार्रवाई की जाती है. स्वच्छता एप से संबंधित अधिक जानकारी तथा जागरूकता के लिए नौ शहरों को इसके अंतर्गत लाया गया है. इसमें रांची, धनबाद, देवघर, चास, गिरिडीह, आदित्यपुर, हजारीबाग, जमशेदपुर एवं मानगो शामिल है. बताया गया कि जनवरी 2017 में स्वच्छता सर्वेक्षण का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सिटीजन फीडबैक के 30 प्रतिशत अंक जबकि स्वच्छता एप पर 50 प्रतिशत अंक का प्रावधान है. यानी 600 अंक में से 300 अंक केवल एप से मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें