15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 लाख बीपीएल को तीन साल में फ्री गैस कनेक्शन

हजारीबाग: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को हजारीबाग से राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब महिलाओं को खाना बनाने के दौरान अब जहरीली गैस से जूझना नहीं पड़ेगा. एक […]

हजारीबाग: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को हजारीबाग से राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में 10 बीपीएल महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया. मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब महिलाओं को खाना बनाने के दौरान अब जहरीली गैस से जूझना नहीं पड़ेगा.

एक नवंबर से पूरे राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हो गयी है. मंगलवार को राज्य भर में एक लाख दस हजार बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया. हजारीबाग जिले में 5551 बीपीएल परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा : तीन साल में राज्य सरकार 23 से 24 लाख बीपीएल परिवार को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देगी. इस पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च करेगी. झारखंड पहला राज्य है, जहां बीपीएल को गैस कनेक्शन देने पर सरकार एक भी रुपया नहीं ले रही है.

70 साल में गरीबी पर खूब राजनीति हुई : मुख्यमंत्री ने कहा : पिछले 70 साल में गरीबी पर खूब राजनीति हुई है. इससे मतपेटी भरी गयी. गरीबों के लिए कई योजनाएं बनीं, लेकिन इतने वर्षों के बाद भी बीपीएल परिवारों की संख्या में बढ़ती गयी. केंद्र और राज्य सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के लिए योजना बनायी है. 2017 गरीब कल्याण का वर्ष होगा. इसका मूल उद्देश्य 70 साल से चली रही गरीबों को जड़ से मिटाना है. मुख्यमंत्री ने कहा : जब तक यहां के लोगों के पास काम नहीं होगा, खेतों में सिंचाई की सुविधा नहीं होगी, तब तक राज्य व देश का विकास नहीं होगा.
लोगों को आर्थिक अनुदान देकर मुर्गी पालन, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग संचालन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. 30 हजार स्कूलों में बेंच-डेस्क के निर्माण के लिए स्थानीय कारीगरों को लगाया जायेगा. विद्यालय व अस्पतालों में गांव से उत्पादित अंडे बच्चों व मरीजों को खाने के लिए दिया जायेगा. इस वर्ष सिंचाई के लिए गांव में 15-15 डोभा व तालाब खुदवाये जायेंगे. निजी तालाबों का भी जीर्णोद्धार सरकारी खर्च पर किया जायेगा.
नकारात्मक सोच से हो रहा नुकसान : मुख्यमंत्री ने कहा : मोटरसाइकिल पर तिरंगा लहराने से कोई देशभक्त नहीं बन जाता. हम पूरे लगन के साथ काम करें. अपना शत प्रतिशत योगदान दें, यही सच्ची देशभक्ति होगी. नकारात्मक सोच से अपना व देश का नुकसान हो रहा है. राजनीति करनेवालों का सामाजिक दायित्व बनता है कि वह जहां भी रह रहे हैं, वह एक गांव का विकास करें. इससे व्यक्ति व देश की उन्नति होगी. हम सब को मिल कर झारखंड को बदलना है.
ये भी थे मौजूद : केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, विधायक मनोज यादव, जानकी यादव, सचिव विनय चौबे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें