12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन के कार्यकाल में चारों तरफ अपराध: प्रेम

एकंगरसराय : बिहार में महागंठबंधन के ग्यारह माह के दौरान चारों तरफ अपराध बढ़ा है. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में लोग डर, भय व आतंक से सहमे हुए हैं और राज्य सरकार इसे रोक पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है. उक्त बातें विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने पूर्व […]

एकंगरसराय : बिहार में महागंठबंधन के ग्यारह माह के दौरान चारों तरफ अपराध बढ़ा है. राजधानी समेत पूरे प्रदेश में लोग डर, भय व आतंक से सहमे हुए हैं और राज्य सरकार इसे रोक पाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है. उक्त बातें विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने पूर्व विधायक राजीव रंजन के एकंगरसराय स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं.

डाॅ कुमार ने कहा कि बढ़ते अपराध के कारण विकास का रफ्तार थम गया है. बिहार में फिर से रंगदारी और अपहरण का उद्योग शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि राज्य में कानून का राज है, लेकिन कहीं दिख नहीं रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस वक्त बिहार में भाजपा और जदयू के गंठबंधन की सरकार थी.
उस वक्त सही मायने में राज्य में कानून का राज्य था. जिसे लोगों ने महसूस भी किया था. साढ़े सात वर्षों के शासन के दौरान राज्य का विकास दर तेजी से बढ़ा था और व्यापारी वर्ग भयमुक्त होकर रोजगार कर रहे थे, लेकिन जब से राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनी है, तब से राज्य की परिस्थिति बदल गयी है. राज्य के लोग को पुराना 15 वर्ष वाला शासन नजर आने लगा है. इसके लिए स्वयं नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं. जिन्होंने अपने महत्वाकांक्षा के लिए राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
आपसी खींचतान के कारण सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है और इसी का परिणाम है कि चालू वित्तीय वर्ष के प्लान हेड 71 हजार करोड़ का 20 प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं हो पायी है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण उत्तरी बिहार के 18 जिलों की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी है. अस्पताल में दवा की आपूर्ति ठप है.
शिक्षा के क्षेत्र में टॉपर घोटाले से देश स्तर पर प्रदेश की छवि धूमि हुई है. दशहरे के बाद प्रदेश के 13 जिलों में सांप्रदायिक घटना घटी. इस मौके पर पूर्व विधायक राजीव रंजन, मंडल भाजपा अध्यक्ष भूषण सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें