सीवान : मध्यप्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सभी आतंकियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पुलिस बधाई के पात्र हैं. सांसद श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता, माकपा नेता द्वारा एनकाउंटर की जांच कराने की मांग की भर्त्सना करते हुए कहा कि वोट के लिए राष्ट्रीयता से समझौता करना निंदनीय है.
सांसद श्री यादव ने इन नेताओं से अपील की है कि जहां देश कि अस्मिता का सवाल हो, उस जगह पर ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए.