मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि भले ही अभिनेता शाहरुख खान के साथ तीन फिल्मों में काम करने के बाद उनके बीच सहजता का स्तर बढ गया है, पर उनमें कोई ‘‘दोस्ती वाला’ रिश्ता नहीं है क्योंकि उनके मन में शाहरुख के लिए बहुत ज्यादा आदर का भाव है. अनुष्का ने आदित्य चोपडा निर्देशित फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से फिल्मी दुनिया में पदार्पण किया था. फिल्म में उनके साथ शाहरुख थे. इसके बाद दोनों ने यश चोपडा द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ में साथ काम किया था.
दोनों अब इम्तियाज अली की नई फिल्म ‘द रिंग’ (अस्थायी नाम) में काम कर रहे हैं. अनुष्का ने कहा, ‘‘उनके साथ सीनियर-जूनियर का भाव हमेशा बना रहेगा. मैं सैनिक पृष्ठभूमि से आती हूं इसलिए उनके लिए हमेशा आदर का भाव रहेगा. वह मेरे दोस्त नहीं हैं. वह मुझसे कहीं ज्यादा पारंगत हैं.’