पटना : पीएमसीएच में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को इस साल के अंत तक नया हाॅस्टल मिल जायेगा. उर्दू एकेडमी के बगल में बन रहा नया हाॅस्टल न केवल बड़ा और आधुनिक होगा, बल्कि इसमें कई विशेष सुविधाएं मिलेंगी. अभी 100 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले हाॅस्टल में 150 छात्र-छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.
Advertisement
पीएमसीएच में दिसंबर से शुरू होगा नया हॉस्टल
पटना : पीएमसीएच में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को इस साल के अंत तक नया हाॅस्टल मिल जायेगा. उर्दू एकेडमी के बगल में बन रहा नया हाॅस्टल न केवल बड़ा और आधुनिक होगा, बल्कि इसमें कई विशेष सुविधाएं मिलेंगी. अभी 100 छात्र-छात्राओं की क्षमता वाले हाॅस्टल में 150 छात्र-छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. विद्यार्थियों की […]
विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए पीएमसीएच प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि नया हाॅस्टल बनवा दिया जाये. नया हाॅस्टल बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड यानी बीएमएसआइसीएल द्वारा साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है. 50 कमरे के इस थ्री स्टोरी बिल्डिंग में कुल 150 मेडिकल स्टूडेंट रहकर पढ़ेंगे. हर कमरे में तीन मेडिकल स्टूडेंट के लिए तय जगह होगी. ग्राउंड फ्लोर पर आवासीय सुविधा होगी, वहीं पहले तल्ले पर किचेन और डायनिंग हॉल होंगे. दूसरे तल्ले पर अलग-अलग कॉमन रूम होगा. दो लिफ्ट भी होंगे. खेल का मैदान होगा, जिसमें बॉलीबाल और बैडमिंटन कोर्ट होगा.
परिसर में ही बाइक स्टैंड बनाया जा रहा है और इसका पूरा एरिया ग्रीन होगा.
2013 में 150 सीट की हुई थी क्षमता
पीएमसीएच में 100 छात्रों की क्षमता थी. इसमें 2013 में बढ़ोतरी की गयी और क्षमता बढ़कर 150 हो गयी थी. पुराने हास्टल की सुविधाएं सौ सीटों के हिसाब से ही थी. इससे मेडिकल स्टूडेंट्स को एडजस्ट करना पड़ रहा था. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने सरकार को एक रिपोर्ट भेजी थी जिसके बाद नया हास्टल बनाया जा रहा है.
हास्टल दिसंबर में शुरू कर देंगे. इसमें विद्यार्थियों को काफी सुविधाएं मिलेगी. हाॅस्टल की खासियत इसका पूरा ग्रीन एरिया में होना है. आने जाने के लिए लिफ्ट के अलावा भी कई सुविधा दी जायेगी.
एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल, पीएमसीएच
क्या-क्या होगा?
– कुल 50 कमरे – किचेन व डायनिंग हॉल – कॉमन रूम -लिफ्ट व सीढ़ी -खेल का मैदान -बाइक स्टैंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement