22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की योजना बनाते चार धराये

छापेमारी के दौरान चार अन्य अपराधी फरार होने में रहे सफल भीमनगर पुलिस व एसएसबी ने की संयुक्त छापेमारी वीरपुर : भीमनगर ओपी पुलिस व एसएसबी ने रविवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोसी कॉलोनी इलाके से लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने अपराधियों के पास […]

छापेमारी के दौरान चार अन्य अपराधी फरार होने में रहे सफल

भीमनगर पुलिस व एसएसबी ने की संयुक्त छापेमारी
वीरपुर : भीमनगर ओपी पुलिस व एसएसबी ने रविवार को संयुक्त रूप से छापेमारी कर कोसी कॉलोनी इलाके से लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार कारतूस, चार मोबाइल सहित एक बाइक बरामद किया. इस बावत भीमनगर ओपी परिसर में वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार और एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट राम अवतार भालोठिया ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार किये गये चारों अपराधी में भीमनगर निवासी सोनू कुमार व अविनाश कुमार तथा त्रिवेणीगंज के लहरनियां निवासी पिंटू उर्फ पवन यादव और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के ही चटगांव निवासी सूरज कुमार दीपावली के मौके पर लूट की घटना को अंजाम देने की नीयत से योजना बनाने के लिए एकजुट हुए थे.
अधिकारी द्वय ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार पिंटू उर्फ़ पवन यादव कई कांडों का फरार अपराधी है. पिंटू के विरुद्ध सुपौल जिले के चार थाना छातापुर, त्रिवेणीगंज, जदिया और किसनपुर अलावे सहरसा जिले के बिहरा थाना में भी मामला दर्ज है. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान फरार हुए अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में वीरपुर थाना कांड संख्या 236/ 16 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मौके पर भीमनगर ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, एसएस थापा, इंस्पेक्टर एस कर्मकार, वीरपुर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें