22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर 19 के आनंद नगर मुहल्ले की मुख्य सड़क की स्थिति.

नप अधिकारी से लेकर डीएम तक से कहा, नहीं दिया ध्यान सहरसा : बस स्टैंड से पूरब, रहमान चौक से पश्चिम और रमेश झा रोड से दक्षिण वार्ड नंबर 19 में बसे आनंद नगर की दशा नारकीय बनी हुई है. बारिश के पानी का जलजमाव लोगों को अभी तक परेशान कर रहा है. मुहल्ले के […]

नप अधिकारी से लेकर डीएम तक से कहा, नहीं दिया ध्यान

सहरसा : बस स्टैंड से पूरब, रहमान चौक से पश्चिम और रमेश झा रोड से दक्षिण वार्ड नंबर 19 में बसे आनंद नगर की दशा नारकीय बनी हुई है. बारिश के पानी का जलजमाव लोगों को अभी तक परेशान कर रहा है. मुहल्ले के निवासी श्यामानंद लाल दास, प्रो अरविंद मिश्र, राजीव कुमार, राघवेंद्र प्रसाद, डॉ कपिलदेव ठाकुर, नीरज कुमार सहित अन्य ने बताया कि सितंबर महीने से जलजमाव की स्थिति अभी तक बनी हुई है. जबकि पानी निकासी के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक गये. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों ने कहा कि मुहल्ले की अधिकतर सड़कों पर अभी भी एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा है.
यह स्थिति बीते तीन महीने से बनी हुई है. श्री दास ने कहा कि परेशानी बढ़ने पर एक अक्तूबर को नप अधिकारी से मिले तो उन्होंने जोरदार आश्वासन देते दो दिनों में सारा पानी निकालने की बात कही. लेकिन कुछ नहीं हुआ. हतोत्साहित होकर चार अक्तूबर को एसडीओ से मिले. उन्होंने भी उसी शाम से पानी निकलवाने की व्यवस्था कर देने की बात कही. लेकिन कोई मशीन नहीं आया. फिर अंतिम आस लेकर सात अक्तूबर को डीएम के पास गये. उन्होंने उसी शाम दो पंप लगवाये भी. लेकिन दो दिनों में बमुश्किल छह से आठ घंटे चला इंजन उठा ले गये और तब से पानी यों ही जमा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें