9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागेश्वर कॉलोनी में दुकान में घुस कर मार दी गोली

पटना : नागेश्वर कॉलोनी के परमानंद पथ में सुधा बूथ चलाने वाले दुकानदार रामदेव मंडल (55) को सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान में घुसकर गोली मार दी गयी. अपराधियों ने तीन गोली चलायी है. दुकानदार को बायीं तरफ पसली में गोली लगी है. घटना के वक्त दुकानदार और उसकी पत्नी दोनों दुकान में […]

पटना : नागेश्वर कॉलोनी के परमानंद पथ में सुधा बूथ चलाने वाले दुकानदार रामदेव मंडल (55) को सोमवार की रात करीब आठ बजे दुकान में घुसकर गोली मार दी गयी. अपराधियों ने तीन गोली चलायी है. दुकानदार को बायीं तरफ पसली में गोली लगी है. घटना के वक्त दुकानदार और उसकी पत्नी दोनों दुकान में मौजूद थे. हमवालरों की संख्या दो थी, दोनों कम उम्र के हैं.
हमलावर स्कूटी से दुकान पर पहुंचे थे. दुकान से थोड़ी दूर पहले स्कूटी काे रोक दिया, एक बदमाश गाड़ी से उतरा और दुकानदार को गोली मारने के बाद वापस स्कूटी के पास आया और दोनों फरार हो गये. दोनों हेलमेट लगाये हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दुकानदार को पुलिस ने पीएमसीएच में भरती कराया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के पीछे क्या कारण हैं, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है.
रामदेव मंडल मूलत: मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बिजारन गांव का रहने वाला है. वह अपने पूरे परिवार के साथ पटना में पिछले करीब 10 सालों से रहता है. वह पीएनटी कॉलोनी शिवमंदिर के पास पानी टंकी परिसर में गैराज रहता है. वह काफी सालों से नागेश्वर कॉलोनी के परमानंद पथ में रौशन कुमार के मकान में किराये पर सूधा का बूथ चलाता है.
सीसीटीवी में दिखे दो स्कूटी सवार बदमाश : घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी समेत बुद्धा कॉलोनी, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घटना स्थल के पास मौजूद होटल आरके रिसार्ट में लगे सीसीटीवी फुटे को खंगाला है. सूत्रों कि माने तो फुटेज में दो बदमाश दिख रहे हैं. हेलमेट पहने बदमाश गोली मारन के बाद गली से हाइकोर्ट जाने वाली मेन रोड की तरफ आ गये थे.
पुलिस फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है. रामदेव मंडल के तीन बच्चे हैं. इसमें सुजाता सबसे बड़ी है, वह पढ़ाई के बाद ब्यूटी पॉलर्र में काम करती है. यह ब्यूटी पॉलर्र उसके पिता के दुकान के बगल में हैं जहां घटना हुई है. वहीं बेटा रोहित व छोटी बेटी नंदनी पढ़ाई करते हैं. रामदेव ने बेटी की शादी तय कर रखी है. हाल में ही छैका हुआ है.
जिस मकान में रामदेव की दुकान है वह मकान विवादित है. मकान को लेकर रौशन कुमार और उनके रिश्तेदार व आइपीएस अधिकारी अजय कुमार वर्मा के बीच विवाद चल रहा है. वर्ष 2006 में विवाद भी हो चुका है.
घटना स्थल से पुलिस ने एक धमकी भर पत्र भी बरामद किया है. पत्र पैंसिल से लिखा गया है. पत्र में लिखा है कि अब तुम्हारे बेटे की बारी है. इससे साफ है कि बदमाश जान-पहचान के थे और दोनों के बीच किसी प्रकार की टसल थी. हालांकि जिस मकान में रामदेव दुकान चलाता है उसके मालिक रौशन कुमार या अन्य आसपास के लोगों ने रामदेव को बहुत ही सज्जन व्यक्ति बताया है. दोनों पति पत्नी दुकान पर बैठते हैं. बेटा रोहित भी दुकान पर बैठता है. किसी प्रकार की दुश्मनी सामने नहीं आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें