17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम

12 को शिक्षा मंत्री रंगारंग कार्यक्रमों के साथ करेंगे समापन पटना : इस बार शिक्षा दिवस अलग-अलग थीम पर आधारित होगा. यह बच्चों के लिए ज्ञान के पिटारे से भरा होगा. 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाला शिक्षा दिवस का कार्यक्रम बच्चों के लिए खास है. इसमें उन्हें […]

12 को शिक्षा मंत्री रंगारंग कार्यक्रमों के साथ करेंगे समापन
पटना : इस बार शिक्षा दिवस अलग-अलग थीम पर आधारित होगा. यह बच्चों के लिए ज्ञान के पिटारे से भरा होगा. 11 नवंबर को मौलाना अबुल कलाम के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाला शिक्षा दिवस का कार्यक्रम बच्चों के लिए खास है. इसमें उन्हें विज्ञान से जुड़ी रोचक जानकारी व सृजनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. शिक्षा दिवस पर राजधानी में 11 और 12 नंवबर को दो दिनों तक कार्यक्रमों की धूम होगी.
तीन जगहों पर होगा कार्यक्रम : कहीं, साइंस से जुड़ी जानकारी, तो कहीं नृत्य संगीत जैसे कार्यक्रमों की धूम होगी. अलग-अलग जगहों पर दो दिनों तक लगातार कार्यक्रमोंकी प्रस्तुति होगी.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल से लेकर एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और एससीआरटी में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जन शिक्षा निदेशालय, एससीइआरटी, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जन शिक्षा निदेशालय के मोहम्मद गालिब ने बताया कि एससीइआरटी ऑफिस में विज्ञान विषयों के बारे में जानकारी दी
जायेगी. वहीं, श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल
में प्रदर्शनी और कई मोटिवेशनल कार्यक्रमों का आयोजन किया
जायेगा. एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में मध्य विद्यालयों के बच्चों की ओर से सृजनात्मक कला व गांधी के वाहक थीम पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत
किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें