विधायक ने लुपुंगबेड़ापुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, कहा
Advertisement
जान जोखिम में डाल काम कर रहे हैं मजदूर
विधायक ने लुपुंगबेड़ापुलिया निर्माण का किया निरीक्षण, कहा चक्रधरपुर : सोमवार को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग से निर्माण हो रहे लुपुंगबेड़ा-चिरूबेड़ा पुलिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गागराई ने देखा की पुलिया निर्माण में लोकल बालू से ढलाई की जा रही है.साथ ही ढलाई […]
चक्रधरपुर : सोमवार को खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग से निर्माण हो रहे लुपुंगबेड़ा-चिरूबेड़ा पुलिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गागराई ने देखा की पुलिया निर्माण में लोकल बालू से ढलाई की जा रही है.साथ ही ढलाई में नियमित पानी नहीं दिया जा रहा है. न ही कार्य स्थल में शिलापट्ट लगाया गया है. सरकार द्वारा तय मजदूरी 222 रुपये के बजाये मजदूरों को सिर्फ 160 से 170रुपये दिया जा रहा है. इस दौरान विधायक श्री गागराई ने कहा कि पुलिया निर्माण कार्य आरंभ हुए एक साल हो चुका है.
लेकिन एक बार भी विभाग के अभियंता झांकने तक नहीं आते. जिसके कारण ठेकेदार द्वारा निम्नस्तर की सामग्रियों का उपयोग पुलिया निर्माण कार्य में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत विभाग के
मुख्य अभियंता व सचिव को की जायेगी. तीन नबंवर को जिला में आयोजित होने वाली निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जायेगा. डीसी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठन करने के लिए कहा जायेगा. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, पीसी महतो, उत्तम साहु आदि मौजूद थे.
पुलिया निर्माण कार्य में मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल को काम कर रहे हैं. पुलिया निर्माण में मजदूरों से 40 फीट ऊंची पुलिया में बाल्टी से पानी पटाया जाता है. दासर जामुदा, रायमुनी जामुदा, सुनीता जामुदा ने कहा कि कार्य स्थल पर किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं है. जान जोखिम में डाल कर मजदूर कार्य कर रहे हैं.
निरीक्षण करने पहुंचे विधायक.
कम मजदूरी देने पर होगी कार्रवाई : श्रम अधीक्षक
श्रम अधीक्षक वीरेंद्रनाथ महतो ने कहा कि पुलिया निर्माण में काम करने वाले सभी मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी देना है. मजदूरों को कम मजदूरी देने पर ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement