22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला: हर्षोल्लास संग मनी दीपों का पर्व दीपावली

सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय समेत महालीमोरुप, सीनी, कोलाबीरा, दुगनी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हर्षोल्लास के साथ प्रकाश का पर्व दीपावली मनाया गया. असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दीपावली त्योहार लोगों ने सपरिवार खुशियों के साथ मनाया. दीपावली के दिन सरायकेला समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र दीयों की रोशनी […]

सरायकेला : सरायकेला जिला मुख्यालय समेत महालीमोरुप, सीनी, कोलाबीरा, दुगनी समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हर्षोल्लास के साथ प्रकाश का पर्व दीपावली मनाया गया. असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दीपावली त्योहार लोगों ने सपरिवार खुशियों के साथ मनाया. दीपावली के दिन सरायकेला समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र दीयों की रोशनी से जगमग हो उठे. रीति रिवाज के अनुसार घर आंगन को रंगोली से सजाया गया. सभी घरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी.

दीपावली पर घरों के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व छोटे-बड़े कारोबारियों ने भी माता लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. माना जाता है कि दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा से धन व ऐश्वर्य की कभी कमी नहीं होती है. मान्यता है कि भगवान राम जब रावण का वध कर अयोध्या वापस लौटे थे, तब लोगों ने उत्साह व खुशी से भगवान राम के स्वागत में दीयों को जलाया था. उसी दिन से सभी लोग परंपरा के अनुसार दीया जलाकर दीपावली का त्योहार मनाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें